Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. राष्ट्रपति ने चैक बाउंस मामले पर अध्यादेश को मंजूरी दी

राष्ट्रपति ने चैक बाउंस मामले पर अध्यादेश को मंजूरी दी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है जिसमें चैक बाउंस के मामले को उसी स्थान पर दर्ज करने का प्रावधान है जहां धन निकासी के लिए चैक दिया गया

PTI
Updated : June 17, 2015 18:05 IST
राष्ट्रपति ने चैक...
राष्ट्रपति ने चैक बाउंस मामले पर अध्यादेश को मंजूरी दी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है जिसमें चैक बाउंस के मामले को उसी स्थान पर दर्ज करने का प्रावधान है जहां धन निकासी के लिए चैक दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति ने सोमवार को निगोशियेबिल इंस्ट्रूमेंट्स अमेंडमेंट ऑर्डिनेंस, 2015 को मंजूरी दे दी जिससे चैक बाउंस के मामलों में अपने स्थानों से दूर चक्कर काट रहे लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

एक साल से थोड़े अधिक समय में यह मोदी सरकार का 14वां अध्यादेश है। इस अध्यादेश से चैक बाउंस के मामले उस जगह दाखिल किये जा सकेंगे जहां भुगतान के लिए चैक दिया गया। इसे जारी करने के स्थान पर मामला दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी।

देशभर में करीब 18 लाख लोग चैक बाउंस के मामलों का सामना कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 जून को अध्यादेश को मंजूरी दी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement