Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. पेट्रोल 2.43 रुपये लीटर और डीजल 3.60 रुपये हुआ सस्ता

पेट्रोल 2.43 रुपये लीटर और डीजल 3.60 रुपये हुआ सस्ता

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम शुक्रवार रात 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए हैं। इस महीने दामों में यह तीसरी कटौती है। नई दरें आज आधी रात

Bhasha
Updated on: August 01, 2015 8:48 IST
पेट्रोल 2.43 रुपये लीटर...- India TV Hindi
पेट्रोल 2.43 रुपये लीटर और डीजल 3.60 रुपये हुआ सस्ता

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम शुक्रवार रात 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घटा दिए गए हैं। इस महीने दामों में यह तीसरी कटौती है। नई दरें आज आधी रात से प्रभावी हो जाएंगी।


इस नई कटौती के बाद दिल्ली में मंगलवार से पेट्रोल 64.47 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा, जो अभी 66.60 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 49.72 रुपये प्रति लीटर के बजाय 46.12 रुपये प्रति लीटर के दाम में मिलेगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी दी।

इससे पहले, 16 जुलाई से पेट्रोल और डीजल के दाम 2-2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे, लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाकर, मूल्य कटौती के फायदे से उपभोक्ताओं को वंचित कर दिया था।

वैट बढ़ाए जाने से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे, जबकि वैट के प्रभाव से डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी आई थी। इससे पहले एक जुलाई को पेट्रोल की कीमत 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement