Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. लघु एवं भुगतान बैंकों को दो महीने में लाइसेंस: रिजर्व बैंक

लघु एवं भुगतान बैंकों को दो महीने में लाइसेंस: रिजर्व बैंक

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक अगले दो महीनों में लघु बैंक और भुगतान बैंकों के लिए पहले दौर का लाइसेंस देगा। इस पहल का लक्ष्य है वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करना। आरबीआई को लघु वित्त बैंकों

India TV Business Desk
Updated : June 07, 2015 13:35 IST
लघु एवं भुगतान बैंकों...
लघु एवं भुगतान बैंकों को दो महीने में लाइसेंस: रिजर्व बैंक

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक अगले दो महीनों में लघु बैंक और भुगतान बैंकों के लिए पहले दौर का लाइसेंस देगा। इस पहल का लक्ष्य है वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करना।

आरबीआई को लघु वित्त बैंकों के लिए 72 आवेदन और भुगतान बैंक लाइसेंस के लिए 41 आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदकों में डाक विभाग, टेक महिंद्रा, वीडियोकॉन समूह और नेशनल स्टाक एक्सचेंज के अलावा अंबानी और बिड़ला जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।एनआरआई कारोबारी एम ए यूसुफ अली के लूलू समूह और माइक्रोफाइनेंस कंपनी उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भी उन 113 आवेदकों में शामिल हैं।

लघु बैंकों को लाइसेंस देने का लक्ष्य है कि छोटी कारोबारी इकाइयों और अन्य असंगठित क्षेत्र की इकाइयों को बचत और रिण सुविधा प्रदान कर वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने पिछले सप्ताह मौद्रिक नीति की दूसरी द्विमासिक समीक्षा में कहा था, मुझे उम्मीद है कि हम अगस्त के अंत तक कम से कम एक दौर के नए बैंक लाइसेंस की घोषणा कर सकेंगे। हम बाजार का नियमन करने वाले सभी नियमों की समीक्षा कर रहें हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वृहद-आर्थिक अनिश्चितता खत्म होने पर और उदारीकरण की गुंजाइश है या नहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement