पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत ने पहली बार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में चीन को पछाड़ दिया। पर्रिकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "महंगाई कम हुई है, रोजगार दर बढ़ा है, मेरे खयाल से पहली बार देश की अर्थव्यवस्था ने सात फीसदी या उससे अधिक की दर से वृद्धि की है। हमने सकल घरेलू उत्पाद के मामले में चीन को पछाड़ दिया है।"
पर्रिकर ने कहा, "इस वर्ष हमने सात फीसदी की विकास दार को पार कर लिया है। विकास एकसमान रूप से अच्छा है..पिछले दो वर्षो में विकास दर 4.5 से 5.0 फीसदी के बीच बना हुआ था। इस बार हम विकास दर को सात से साढ़े सात फीसदी के बीच लाने में सफल रहे।"
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण जहां विकास सही दिशा में हो रहा है, वहीं इन निर्णयों का असर आने वाले वर्षो में दिखाई देगा।
उन्होंने कहा, "आने वाले वर्षो में भी विकास की यह दर बनी रहेगी, तथा एनडीए सरकार द्वारा किए गए कार्यो का असर आने वाले समय में दिखाई देगा।"