Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. Panasonic ने भारत में अपना 2,40,000 रुपए की कीमत का टैबलेट लॉन्च किया

Panasonic ने भारत में अपना 2,40,000 रुपए की कीमत का टैबलेट लॉन्च किया

नई दिल्ली: Panasonic ने भारतीय बाजार में FZ- Y1 20 इंच का टैबलेट लॉन्च किया है। यह विश्व का 4K डिस्प्ले वाला टैबलेट है। साथ ही यह डिवाइस काफी स्मूथ और पतला है। इसमें 20

India TV Business Desk
Published : October 20, 2015 15:30 IST
Panasonic ने 2,40,000 रुपए का...
Panasonic ने 2,40,000 रुपए का टैबलेट लॉन्च किया

नई दिल्ली: Panasonic ने भारतीय बाजार में FZ- Y1 20 इंच का टैबलेट लॉन्च किया है। यह विश्व का 4K डिस्प्ले वाला टैबलेट है। साथ ही यह डिवाइस काफी स्मूथ और पतला है। इसमें 20 इंच का डिस्प्ले और 3840x2560 पिक्सल रेजोल्यूशन है। यह टैबलेट इंटेल कोर की पांचवी पीढ़ी आई5 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी कीमत 2,40,000 रुपए रखी गई हैये टैबलेट ब्रॉडकार्टर्स, फोटो ग्राफर्स आर्किटेक्ट के लिए बनाया गया है।

Panasonic ToughPad FZ- Y1 में 12.5mm की स्लिम बॉडी है और डिवाइस का वजन का वजन 2.41 किलोग्राम है। हल्के वजन का होने के कारण इस टैबलेट को संभालना काफी आसान है। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरे की सुविधा भी उपलब्ध है।

विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग पर आधारित इस टैबलेट में 8GB RAM दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर USB 3.0 पोर्ट, SDXC कार्ड स्लॉट, हेडफोन जैक दिए गए हैं। इसके अलावा टैबलेट में लैन पोर्ट, HDMI 2.0 पोर्ट और मिनी डिसप्ले पोर्ट उपलब्ध है। साथ ही यह टैबलेट 4.0 ब्लूटूथ और वाईफाई सपोर्ट करता है। अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 4770mAh की पॉवरफुल बैटरी है। इसकी डायमेंशन 475X334X12.5mm का है।

पैनासोनिक टफपैड एफजेड-वाई1 के साथ तीन साल की वारंटी उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में इस डिवाइस की कीमत 2.4 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें-

कैसे बचाएं अपने स्मार्टफोन को हैकिंग से

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement