इनकम टैक्स रिटर्न भरने से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर के लिए फॉलो करें #FactsOfTax
नई दिल्ली: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आपकी नुमाइंदगी पैन कार्ड ही करता है। अगर आप के पास पैन कार्ड नहीं तो मान लीजिए कि आयकर दफ्तर की फाइलों में आपका अस्तित्व ही नहीं है। समझ लीजिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की पहली सी़ढ़ी ही पैन कार्ड है। इसलिए आज से शुरु होने वाली इस टैक्स सीरीज में पहले बात पैन कार्ड की।
बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर अपनी पहचान का प्रमाण पत्र देना हो यह हर काम में इस्तेमाल होता है। आयकर विभाग के जरिए पैन कार्ड को आसानी से बनवाया जा सकता है। जानिए PAN कार्ड से जुड़ी हर बात।
क्या होता है PAN कार्ड-
• आयकर विभाग करदाताओं की पहचान उनके स्थायी खाता संख्या यानी कि (PAN) से करता है।
• PAN एक 10 अंकों वाली alpha numeric संख्या होती है। PAN हमेशा के लिए एक ही बार प्राप्त होता है।
• अगर करदाता का किसी अन्य जगह ट्रांस्फर होता है तो नए PAN कार्ड की आवश्यकता नहीं होती। यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है।
• यह एक बेसिक डॉक्यूमेंट है जिसके जरिए कई तरह की सुविधाएं पा सकते है।
आयकर विभाग लिमिटेड PAN कार्ड जारी करता है जिन पर करदाता का स्थायी खाता संख्या (PAN) लिखा होता है, यह कार्ड बाकी और कामों के लिए भी उपयोगी होता है।
क्यों है जरूरी-
यह लोगों की वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता और उन पर नजर बनाए रखने के लिए जरूरी माना जाता है। बैंक में अपने खाते में पैसा जमा करते हैं तो उसमें भी पैन नंबर देने से फायदा रहता है और आप किसी भी प्रकार के पचड़ें से बच सकते हैं। ऐसा नहीं है सिर्फ पैन कार्ड महज एक कार्ड भर है। इसके कई फायदे भी होते हैं। जैसे कि आप इसके जरिए आयकर में होने वाली तमाम तरह की दिक्कतों से बच सकते हैं। आप इस कार्ड को किसी भी सरकारी संस्थान में अपने पहचान पत्र के रुप में भी पेश कर सकते हैं। कॉर्पोरेट ऑफिस से लेकर सरकारी दफ्तरों में भी काम आने वाला यह कार्ड देशभर में हर जगह मान्य होता है। सबसे अहम बात यह है कि अगर आप कहीं पर भी स्थाई जॉब के इतर काम करते हैं तो आप वित्तीय वर्ष के अंत में इसके जरिए अपना टीडीएस क्लेम कर सकते हैं। सिर्फ फुल टाइम ही नहीं बल्कि पार्ट टाइम जॉब में भी पैन कार्ड प्रस्तुत करने से आपका भुगतान आसान हो जाता है और तो और यह इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए भी जरूरी होता है। घर में बिजली, पानी, गैस का कनेक्शन लेने के लिए, वाहन खरीदने आदि के लिए काम आता है।
अगली स्लाइड में जाने किसके पास होना चाहिए पैन कार्ड