नई दिल्ली: युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को अपनी टार्गेट ओलम्पिक पोडियम (टीओपी) योजना के तहत अपना बीमा भागीदार नामित किया है।
खेल मंत्रालय की ओर से की गई यह पहल निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से खेलों के लिए अपनी सीएसआर पहलों के अधीन सहायता प्राप्त करने की योजना का एक हिस्सा है।
ओरिएंटल इंश्योरेंस के अध्यक्ष एवं महानिदेशक ए. के. सक्सेना ने खेल सचिव अजीत एम. शरण को खिलाड़ियों के बीमा प्रीमियम राशि की प्रतिपूर्ति के लिए अपने प्रारंभिक योगदान के के रूप में 5.8 लाख रुपये का चेक दिया।
टार्गेट ओलम्पिक पोडियम के लिए और खिलाड़ियों के अनुबंधित होने पर मंत्रालय उनकी बीमा पॉलिसी लेगा और ओरिएंटल इंश्योरेंस एनएसडीएफ में सीएसआर के रूप में प्रीमियम राशि की प्रतिपूर्ति करेगा।
मंत्रालय ने 2016 तक टीओपी योजना के अधीन खिलाड़ियों के इनडोर इलाज के लिए 10 लाख तक और दुर्घटना के कारण मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में 50 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों से निविदाएं मांगी थीं और सबसे अच्छा प्रस्ताव देने वाली ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के साथ करार किया गया। इस कथित बीमा कवर पर सरकार को कुछ खर्च नहीं करना पड़ेगा।