Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. अगले साल OnePlus 2 स्मार्टफोन होगा लॉन्च

अगले साल OnePlus 2 स्मार्टफोन होगा लॉन्च

नई दिल्ली: OnePlus ब्रैंड अगले साल OnePlus 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी का दावा है कि OnePlus 2 अगले साल लॉन्च होने वाले सभी फ्लैगशिप डिवाइस से बेहतर होगा। OnePlus ने बुधवार को

India TV Business Desk
Updated : July 18, 2015 17:42 IST
अगले साल OnePlus 2...
अगले साल OnePlus 2 स्मार्टफोन होगा लॉन्च

नई दिल्ली: OnePlus ब्रैंड अगले साल OnePlus 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी का दावा है कि OnePlus 2 अगले साल लॉन्च होने वाले सभी फ्लैगशिप डिवाइस से बेहतर होगा। OnePlus ने बुधवार को घोषणा कि कि OnePlus 2 स्मार्टफोन के लिए 'नया और बेहतर' इनवाइट सिस्टम बनाया गया है। कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इस बार मोबाइल खरीदने के लिए ज्यादा लोगों को इनवाइट भेजा जाएगा। इसके साथ पिछले बार की तुलना में ज्यादा हैंडसेट रोल आउट किए जाएंगे। पिछली बार की तरह, OnePlus 2 के खरीददारों को भी इनवाइट मिलेंगे, जिसे वे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 3300mAh की बैटरी, Oxygen OS, फिंगरप्रिंट सेंसर, Qualcomm Snapdragon 810 v2.1 प्रोसेसर, USB Type-C port और 4GB RAM के साथ आएगा। मेटल बिल्ड डिजाइन होने की भी संभावना है। कंपनी ने इशारा किया है कि स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत करीब 20,500 रुपए से 28,500 रुपए के बीच हो सकती है।

OnePlus अपने OnePlus 2 स्मार्टफोन को एक वर्चुअल रियालिटी इवेंट में 27 जुलाई को लॉन्च करेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement