नई दिल्ली: भारत में ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला अब एक नई सेवा लाने जा रही है। लखनऊ, इंदौर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, दिल्ली, चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई और हैदराबाद जैसे चुनिंदा बड़े शहरों में अपनी सेवाएं देने वाली ओला अब बस सेवा भी शुरू करने की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यात्री इस साल सितंबर के महीने से ही ओला की बस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल ओला ने यात्रियों को सस्ती और सुलभ यात्रा कराने के लिए चार्टेड बसों को अपने बैनर तले लाने की योजना की बनाई है।
यात्रियों के सामने होंगे दो विकल्प-
भीड़-भाड़ वाले माहौल में समय की किल्लत को देखते हुए अब यात्रियों के पास दो विकल्प होंगे। जो यात्री कैब के सफर को बेहतर मानते हैं वो ओला कैब का चुनाव कर सकेंगे वहीं कुछ मध्यम वर्गीय लोग ओला-बस का चयन कर भी सफर का शानदार लुत्फ उठा पाएंगे। अब लोग ओला की कैब, ऑटो या बस में से किसी एक विकल्प का फायदा उठा पाएंगे।
अगली स्लाइड में पढ़िए क्या है योजना