Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. ओबामा ने साइबर चोरी को लेकर चीन पर प्रतिबंध लगाने की नई धमकी दी

ओबामा ने साइबर चोरी को लेकर चीन पर प्रतिबंध लगाने की नई धमकी दी

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कथित साइबर चोरी को लेकर चीन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की नयी धमकी दी। हालांकि वह और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग कारोबार संबंधी गोपनीयता की चोरी को समर्थन नहीं

Agencies
Published on: September 26, 2015 11:56 IST
ओबामा की चीन को धमकी,...- India TV Hindi
ओबामा की चीन को धमकी, साइबर चोरी का आरोप!

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कथित साइबर चोरी को लेकर चीन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की नयी धमकी दी। हालांकि वह और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग कारोबार संबंधी गोपनीयता की चोरी को समर्थन नहीं देने पर सहमत हुए हैं। ओबामा ने घोषणा की, इसे रोकना होगा। रोज गार्डेन में शी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने स्पष्ट किया कि जब तक चीन साइबर चोरी रोकने के प्रयासों को लेकर अपने वादे पर खरा नहीं उतरता है, वह चौकस रहेंगे। उन्होंने कहा, अब सवाल यह है : क्या कहे गए शब्दों पर कार्रवाई की जाती है। जहां तक लोगों या कारोबारियों या सार्वजनिक कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध का संबंध है, उन्होंने कहा, हम सभी पर इसे लागू करेंगे जो हमारे पास जो भी उपाय हैं, वे करेंगे। ओबामा ने कहा कि सहमति पर प्रगति हुई है, लेकिन इस बात पर हमारा जोर है कि काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। 

शी ने अपनी ओर से इस बात पर सहमति जताई है कि देश जानबूझकर साइबर चोरी का समर्थन नहीं करेंगे और उन्होंने साइबर क्षेत्र में व्यवहार के नियमों का पालन करने का वादा किया। दोनों देश दावा करते हैं कि वे वाणिज्यिक गोपनीय जानकारियों की साइबर चोरी में लिप्त नहीं है, लेकिन यह मुद्दा दोनों देशों के बीच गहरे मतभेद का कारण रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement