Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. एक क्लिक पर वापस आ जाएगा आपका भेजा हुआ ईमेल

एक क्लिक पर वापस आ जाएगा आपका भेजा हुआ ईमेल

नई दिल्ली: गलतियां इंसानों से ही होती हैं इसलिए यह हर किसी से हो सकती है। अगर आप इंटरनेट की दुनिया से इत्तेफाक रखते हैं तो ईमेल भेजते ही होंगे। ऐसे में मान लीजिए अगर

India TV Business Desk
Updated on: June 25, 2015 15:37 IST
एक क्लिक पर वापस आ...- India TV Hindi
एक क्लिक पर वापस आ जाएगा आपका भेजा हुआ ईमेल

नई दिल्ली: गलतियां इंसानों से ही होती हैं इसलिए यह हर किसी से हो सकती है। अगर आप इंटरनेट की दुनिया से इत्तेफाक रखते हैं तो ईमेल भेजते ही होंगे। ऐसे में मान लीजिए अगर आप ने किसी को भूल से ऐसा मेल भेज दिया जिसे आप नहीं भेजना चाहते थे और अब जब वह मेल फलां आदमी की ईमेल एड्रेस पर पहुंच चुका हो तो भी वो उसे न पढ़ पाए तो आप क्या करेंगे? इस स्थिति में अब गूगल आपकी मदद को तैयार है। अब गूगग पर अनडू सेन्ड विकल्प भी आ चुका है जो आपको इस परेशानी से निजात दिला देगा। इस नए फीचर के तहत आप अपना मेल 5 सेकेंड से 30 सेकेंड के भीतर ही undo कर सकते है। इसके बाद मेल को undo करना संभव नहीं होगा। ऐसा करने पर आपका मेल वापस ड्राफ्ट में जाकर सेव हो जाएगा।

साल 2006 से ही Undo sent ईमेल का ऑप्शन गूगल लैब्‍स टूल उपलब्‍ध था। जिन यूजर्स ने लैब ऑप्‍शन में जाकर इस फीचर को एक्‍टिव किया हुआ था उनके पास यह पहले से ही एक्‍टिव था, पर अब यह सबके लिए उपलब्‍ध है। लेकिन Gmail का Undo  फीचर उन कंपनियों के लिए नहीं है जो कंपनी ईमेल के तौर पर जीमेल का उपयोग करती हैं।

कैसे करें एक्टिवेट-

अपने Gmail एकाउंट पर जाकर सेटिंग में प्रोफाइल फोटो के पास दिए गए ऑप्शन में ‘Enable undo Send’ ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा, जिसके बाद 10, 20 या फिर 30 सेकेंड के ऑप्शन को सिलेक्ट करके आप अपने भेजे गए मेल को रोक सकते हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement