नई दिल्ली: बैंकों में पैसे जमा करने के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगने से परेशान हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। अब आप घर बैठे अपने प्रियजनों को बस एक क्लिक के जरिए पैसे भेज सकते हैं। यानी अब आपको न ही चिलचिलाती धूप में निकलना होगा और न ही आपको बैंकों में लगी लंबी लंबी भीड़ से जूझना होगा क्योंकि अब SBI का mcash और HDFC का chillr आपकी इन समस्याओं को छूमंतर कर देगा। जानिए इन शानदार एप के जरिए कितनी आसानी से अपने बच्चों को बेधड़क पैसा भेज सकते हैं।
SBI का state bank mcash ऐप
SBI का कोई भी कस्टमर जिसके पास इंटरनेट बैकिंग है। और वह अपने मोबाइल में सेव किसी भी कॉन्टेक्ट पर फंड ट्रांस्फर करना चाहता है तो वह आसानी से कर सकता है। इसके लिए उसे बैनिफिशरी पर भी रजिस्टर करवाने की जरूरत नहीं है। बिना रजिस्टर किए ही सीधे थर्ड पार्टी को मनी ट्रांसफर कर सकता है। इसके लिए उसे अपने मोबाइल नंबर की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर बस उस मोबाइल नंबर को सिलेक्ट करना होगा, जिसे पैसा भेजना है। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए हर ट्रांजैक्शन पर 2.50 रुपए खर्च करने होंगे। और बेनिफिशरी के लिए जरूरी है कि उसका किसी बैंक में अकांउट हो। यह ऐप एंड्रॉयड पर उपलब्ध है।
अगली स्लाइड में जानिए कैसे करें कैश ट्रांसफर