नई दिल्ली: कहते है कि कभी कभार कोई बात आपके दिल को इस कदर छू जाती है कि आप कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि दुनिया आपकी दीवानी बन जाए। तीन मस्ताने दोस्त जब कभी भी छुट्टियां मनाने साथ निकलते थे तो कोई भी शहर की सैर के लिए उन्हें बाइक देने को तैयार नहीं होता था। लोगों के इस रवैए ने इन तीनों को ऐसा गजब का आईडिया दे दिया कि इन्होंने अपनी अच्छी खासी मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी और महंगी महंगी बाइक्स किराए पर देने की नई योजना शुरू कर नई कंपनी बना डाली। आज इनकी कंपनी से रॉयल एनफील्ड और हार्ले डेविडसन जैसी महंगी बाइक्स भी किराए पर मुहैया कराई जाती हैं। कंपनी की इस खास पेशकश को वो लोग हाथों हाथ ले रहे हैं जो इतनी महंगी बाइक्स खरीद तो नहीं सकते, लेकिन उनके दिल में महंगी बाइक्स को चलाने की तमन्ना जरूर होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कंपनी घूमने के लिए सिर्फ 750 में मिलेगी रॉयल एनफील्ड बाइक दे रही है ऑफर। जानिए तीन अनोखे दोस्तों की सनक उन्हें किस मुकाम तक ले गई जो न सिर्फ उनका बल्कि कई लोगों का शौक पूरा कर रही है। ये है कंपनी का फेयर चार्ट रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) थंडरवर्ड 500: 750 रुपए प्रतिदिन डेजर्ट स्ट्रॉर्म: 750 रुपए प्रतिदिन कॉन्टीनेंटल GT 750 रुपए प्रतिदिन हार्ले डेविडसन(Harley Davidson) सुपर लो: 3000 रुपए प्रतिदिन आयरन 883: 3500 रुपए प्रतिदिन स्ट्रीट 750: 2500 रुपए प्रतिदिन ट्रंफ बॉर्नविलेः 3000 रुपए प्रतिदिन विदेश में रहने वाले लोग अगर भारत में बाइक पर घूमना चाहते हैं, तो इसके लिए पासपोर्ट और वीजा की कॉपी जमा करानी अनिवार्य है। किराए पर बाइक लेने के लिए शर्तें किराए पर बाइक लेने के लिए कुछ शर्तें है। एक तो आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। दस्तावेजों में एडवांस बुकिंग अमाउंट और आईडी और एड्रेस प्रूफ जरूरी है। यह सुविधा फिलहाल बेंगलुरू, राजस्थान और पुणे में उपलब्ध है। जल्द ही यह सेवा चंडीगढ़, चेन्नई और हैदराबाद में लॉन्च होने वाली है। अगली स्लाइड में जानिए निर्धारित समय के बाद कितना लगेगा एक्सट्रा चार्ज निर्धारित समय के बाद लगेगा एक्सट्रा चार्ज किराए पर ली गई बाइक को शाम 7.30 बजे लौटानी होगी नहीं तो पेनल्टी लगेगी। अगर इसके बाद भी बाइक नहीं लौटाई तो रात 9 बजे तक 1500 रुपए देने होंगे और तो और अगले दिन ही बाइक लौटा सकेंगे अगले दिन के किराए के भुगतान के साथ। बुकिंग कैंसिल के लिए शर्तें बुकिंग कैंसिल के लिए भी शर्तें है। अगर बुकिंग डेट से एक हफ्ते पहले बुकिंग कैंसिल कराते है तो कोई पैसा नहीं मिलेगा। बुकिंग डेट से दो हफ्ते पहले बुकिंग कैंसिल करने पर 80 फीसदी पैसा वापस मिलेगा। 100 प्रतिशत पैसा सिर्फ दो ही स्थिति में मिलेगा या तो बुकिंग डेट से 15 या 20 दिन पहले कैंसिल कराते या फिर बुकिंग डेट के दिन बाइक उपलब्ध नहीं होती। एक दिन में चला सकते है 250 किलोमीटर बाइक एक दिन में कुल 250 किलोमीटर बाइक चला सकते हैं इसके अतिरिक्त चलाने पर आपके कुल रेंटल का 10 फीसदी चार्ज किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर यदि आपने दो दिन के लिए बाइक किराए पर ली है। तो आप 500 किलोमीटर बाइक चला सकते हैं। मान लें, यदि आपने कुल 540 किलोमीटर बाइक चलाई है और आपका दो दिन का किराया 4000 रुपए बना, तो आपको 10 फीसदी के हिसाब से 400 रुपए अतिरिक्त भरने होंगे। ऐप के जरिए कर सकेगें बुकिंग विवेकानंद 'विकेड राइड' के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि आप बाइक ऐप के जरिए भी बुक करा सकते हैं। यह अगले 2 महीनों में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इस कि मदद से आप न सिर्फ डॉक्युमेंट अपलोड कर सकेंगे, बल्कि आपके बताए अड्रैस पर बाइक आपके पास पहुंचा दी जाएगी। फिलहाल अभी कंपनी बेंगलुरू में बाइक डिलिवरी की सुविधा दे रही है। http://wickedride.in/ पर जाकर भी कर सकते है बुकिंग। अगली स्लाइड में देखिए तीनों दोस्तों की तस्वीरें तस्वीर में बाईं ओर वरुण अग्नि, बीच में विवेकानंद और दाईं ओर अनिल है कैसे हुई कंपनी की शुरुआत 'विकेड राइड' कंपनी तीन दोस्त विवेकानंद, वरुण और अनिल ने शुरू की थी। इससे पहले विवेकानंद चार्टर्ड अकाउंटेंट, अनिल कंपनी सेक्रेट्री और वरुण इंजीनियर थे। वरुण विदेश में नौकरी करते थे। तीनों के ही पास बाइक नहीं थी। जब भी वह वीकएंड पर शहर घूमने जाते थे तो कोई भी बाइक देने के लिए तैयार नहीं होता था। इसी के चलते तीनों एक यूनीक आइडिया पर काम करने लग गए और अपनी अपनी नौकरी छोड़ एक कंपनी तैयार की। कंपनी के एमडी विवेकानंद ने बताया कि यहां से पहले तीनों को ही अच्छी सैलरी मिल रही थी। लेकिन हम कुछ अलग करने की चाह में इस यूनीक आइडिया के साथ आए। विवेकानंद ने कहा कि हमने एक अप्रैल 2014 को यह कंपनी खोली और 3 अप्रैल 2014 को पहली बाइक आई। शुरुआत में हमने बाजार में मौजूद विकल्पों और साधनों को समझने कोशिश की थी और तो और भारत सरकार के विभिन्न नियमों और कानूनों को समझा। लेकिन अब दिन-प्रतिदिन यूजर बढ़ते देख अन्य प्रमुख शहरों में आने की योजना बना रहे हैं। साथ ही अगले दो महीनों में बाजार में ऐप भी लॉन्च होगा, जिसके जरिए कोई भी बाइक बुक करा सकता है। विवेकानंद ने कहा कि अब तक गोवा में भी किराए पर बाइक की सुविधा थी, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। अभी हमरा बिजनेस 'नो प्रोफिट-नो लॉस' के आधार पर चल रहा है। महिलाओं के लिए निशुल्क ट्रेनिंग विवेकानंद ने बताया कि महिलाओं के लिए निःशुल्क बाइकिंग क्लासिज का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे कि महिलाओं के बीच बाइकिंग के चलन को बढ़ावा दिया जा सके। ‘विकेड राइड’ की यह ट्रेनिंग निशुल्क है। अगली स्लाइड में देखिए किराए पर मिलने वाली रॉयल एनफील्ड की तस्वीरें अगली सेलाइड में देखिए हार्ले डेविडसन की बाइक्स की तस्वीरें अगली स्लाइड में देखिए ट्रंफ बॉर्नविले की तस्वीर