नई दिल्ली: कहते है कि कभी कभार कोई बात आपके दिल को इस कदर छू जाती है कि आप कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि दुनिया आपकी दीवानी बन जाए। तीन मस्ताने दोस्त जब कभी भी छुट्टियां मनाने साथ निकलते थे तो कोई भी शहर की सैर के लिए उन्हें बाइक देने को तैयार नहीं होता था। लोगों के इस रवैए ने इन तीनों को ऐसा गजब का आईडिया दे दिया कि इन्होंने अपनी अच्छी खासी मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी और महंगी महंगी बाइक्स किराए पर देने की नई योजना शुरू कर नई कंपनी बना डाली। आज इनकी कंपनी से रॉयल एनफील्ड और हार्ले डेविडसन जैसी महंगी बाइक्स भी किराए पर मुहैया कराई जाती हैं। कंपनी की इस खास पेशकश को वो लोग हाथों हाथ ले रहे हैं जो इतनी महंगी बाइक्स खरीद तो नहीं सकते, लेकिन उनके दिल में महंगी बाइक्स को चलाने की तमन्ना जरूर होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कंपनी घूमने के लिए सिर्फ 750 में मिलेगी रॉयल एनफील्ड बाइक दे रही है ऑफर। जानिए तीन अनोखे दोस्तों की सनक उन्हें किस मुकाम तक ले गई जो न सिर्फ उनका बल्कि कई लोगों का शौक पूरा कर रही है।
ये है कंपनी का फेयर चार्ट
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)
थंडरवर्ड 500: 750 रुपए प्रतिदिन डेजर्ट स्ट्रॉर्म: 750 रुपए प्रतिदिन कॉन्टीनेंटल GT 750 रुपए प्रतिदिन
हार्ले डेविडसन(Harley Davidson)
सुपर लो: 3000 रुपए प्रतिदिन आयरन 883: 3500 रुपए प्रतिदिन स्ट्रीट 750: 2500 रुपए प्रतिदिन
ट्रंफ
बॉर्नविलेः 3000 रुपए प्रतिदिन
विदेश में रहने वाले लोग अगर भारत में बाइक पर घूमना चाहते हैं, तो इसके लिए पासपोर्ट और वीजा की कॉपी जमा करानी अनिवार्य है।
किराए पर बाइक लेने के लिए शर्तें
किराए पर बाइक लेने के लिए कुछ शर्तें है। एक तो आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। दस्तावेजों में एडवांस बुकिंग अमाउंट और आईडी और एड्रेस प्रूफ जरूरी है। यह सुविधा फिलहाल बेंगलुरू, राजस्थान और पुणे में उपलब्ध है। जल्द ही यह सेवा चंडीगढ़, चेन्नई और हैदराबाद में लॉन्च होने वाली है।
अगली स्लाइड में जानिए निर्धारित समय के बाद कितना लगेगा एक्सट्रा चार्ज