एक अंग्रेजी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य नियंत्रित तेल कंपनियां आने वाले समय में कनेक्शन बुक करवाने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरु करने वाली हैं। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस प्रक्रिया की मदद से कस्टमर्स को LPG कनेक्शन के साथ कुक टॉप खरीदना नहीं पड़ेगा। अब तक डीलर की वजह से उसे खरीदना अनिवार्य था लेकिन अब से पोर्टल में अलग से ऑप्शन होगा जिसके जरिए कस्टमर्स कुकिंग स्टोव ऑर्डर कर सकते है।
कहां कराएं बुक
यह सेवा सरकार की LPG पोर्टल “पहल” और साथ की साथ हर एक ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
कैसे फाइल करें एप्लिकेशन
कस्टमर्स एप्लिकेशन को ऑनलाइन फाइल कर सकते हैं। आस पास के डीलर को सिस्टम खुद संपर्क करेगा जिससे 48 घंटों के भीतर कस्टमर ID बन जाएगी। इस आईडी को कस्टमर को ई-मेल या मासेज के जरिए भेज दिया जाएगा।
कैसे करे पेमैंट
कस्टमर ID बनने के बाद, ऑनलाइन पेमैंट कर दें और वेरिफिकेशन के लिए इंतजार करें। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद डीलर रेगुलेटर, सिलेंडर और रबड़ पाइप पहुंचा देगा।
कनेक्शन मिलने की अवधि
रिपोर्ट के अनुसार एप्लिकेशन से लेकर डिलिवरी तक की प्रक्रिया हफ्ते भर में हो जाएगी।
शिकायत नंबर
रिपोर्ट के अनुसार 4 डिजिट का इमरजेंसी रिस्पॉन्स नंबर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा जो कि लीकेज जैसी दिक्कतों को संबोधित करेगा। देश भर के लोगों के लिए यह नंबर एक ही रहेगा।