नई दिल्ली: एक समय में जबरदस्त प्रोडक्ट बनाने वाली नोकिया एक बार फिर अपने हाथ मोबाइल मार्केट में आजमाने की तैयारी में है वह एक जमाने तक दुनिया की नंबर वन मोबाइल कंपनी में से एक थी। खबरों की मानें तो 2016 में नोकिया फिर से मोबाइल मार्केट में उतरेगी। माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक और एग्रीमेंट में इस बात की पुष्टि की गई है। नोकिया के सीईओ राजीव सूरी के अनुसार कंपनी ऑफिशियल पार्टनर्स ढूंढ रही है। माइक्रोसॉफ्ट फोन बनाएगी और नोकिया ब्रांडिंग और लाइसेंस पर ध्यान देगी। गौरतलब है कि 2014 में माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया कंपनी को खरीद लिया था।
नोकिया अपने जमाने की लोकप्रिय फोन मेकिंग कंपनी में से एक है। आइए जानते है नोकिया कंपनी के कुछ चुनिंदा हैंडसेट्स के बारे में जो सुपरहिट रहे थे।