नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कर अधिकारियों से बिना सख्त हुए समानांतर अर्थव्यवस्था को न्यायोचित तरीके से नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि ईमानदार करदाताओं को नए काला धन कानून से डरने की जरूरत नहीं है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के शीर्ष अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'समानांतर अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करना है और यह न्यायोचित तरीके से करना है न कि सख्ती से। वरिष्ठ अधिकारियों के तौर पर इस प्रक्रिया में आपको निष्ठा के सर्वश्रेष्ठ मानकों को बरकरार रखना है।'
मंत्री ने कहा कि सरकार ने काले धन की समस्या से निपटने के लिए कई पहलें की हैं। इनमें संसद द्वारा काला धन कानून पारित करना और घरेलू गैरकानूनी संपत्ति से निपटने के लिए बेनामी सौदा (निवारक) अधिनियम पेश करना शामिल है।