Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. निसान अगले साल छोटी कार लांच करेगी

निसान अगले साल छोटी कार लांच करेगी

चेन्नई: जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी अगले वर्ष एक छोटी कार लांच करेगी। यह बात मंगलवार को कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। 2020 तक देश के

IANS
Updated on: May 26, 2015 20:32 IST
निसान अगले साल छोटी...- India TV Hindi
निसान अगले साल छोटी कार लांच करेगी

चेन्नई: जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी अगले वर्ष एक छोटी कार लांच करेगी। यह बात मंगलवार को कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। 2020 तक देश के वाहन बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी पर काबिज होने का लक्ष्य रखने वाली कंपनी ने मंगलवार को पांच लाखवीं कार निर्यात की। पांच लाखवीं कार के निर्यात के बाद यहां निसान इंडिया के अध्यक्ष गिलॉम सिकर्ड ने कहा कि कंपनी 2016 में एक छोटी कार लांच करेगी।

उन्होंने कहा कि यह कार उसी प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी, जिस पर उसकी फ्रांसीसी साझेदार रेनॉल्ट ने रेनॉल्ट क्वि ड लांच की है।

नया मॉडल दत्सन ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा।

सिकर्ड ने कहा कि निसान मोटर इंडिया 65 फीसदी कारों का निर्यात करती है और आने वाले समय में निर्यात तथा घरेलू बिक्री में समानता रखी जाएगी।

कंपनी दत्सन ब्रांड के तहत अभी दो मॉडल दत्सन गो और दत्सन गो प्लस बेच रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement