Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. तकनीकी खराबी के कारण चार घंटों तक ठप रहा न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज

तकनीकी खराबी के कारण चार घंटों तक ठप रहा न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज

नई दिल्ली: बुधवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज तकनीकी कारणों की वजह से अचानक बंद हो गया था। इसमें काम 4 घंटों के बाद शुरु हुआ। एक्सचेंज ने साफ किया कि इसके पीछे कोई किसी भी

India TV Business Desk
Updated on: July 09, 2015 11:07 IST
तकनीकी खराबी के कारण...- India TV Hindi
तकनीकी खराबी के कारण चार घंटों तक ठप रहा न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज

नई दिल्ली: बुधवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज तकनीकी कारणों की वजह से अचानक बंद हो गया था। इसमें काम 4 घंटों के बाद शुरु हुआ। एक्सचेंज ने साफ किया कि इसके पीछे कोई किसी भी तरह का साइबर क्राइम नहीं है, तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ।

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा घटना पर नजर रखे हुए हैं। न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में आई खराबी से हड़कंप मच गया था।

हालांकि बाकि एक्सचेंज जैसे नैसडेक पर कारोबार जारी था। नैसडेक के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि नैसडेक के सभी सिस्टम सही ढंग से काम कर रहे हैं। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े अन्य बाजार भी सामान्य ढंग से कारोबार कर रहे थे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement