Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. 320 करोड़ रुपए की मैगी नष्ट करेगी नेस्ले

320 करोड़ रुपए की मैगी नष्ट करेगी नेस्ले

नई दिल्ली: मैगी में सीसा पाए जाने और स्वाद बढ़ाने वाला मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) मंजूरी सीमा से अधिक पाए जाने पर केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाए जाने बाद नेस्ले इंडिया

PTI
Updated : June 15, 2015 19:44 IST
320 करोड़ रुपए की मैगी...
320 करोड़ रुपए की मैगी नष्ट करेगी नेस्ले

नई दिल्ली: मैगी में सीसा पाए जाने और स्वाद बढ़ाने वाला मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) मंजूरी सीमा से अधिक पाए जाने पर केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाए जाने बाद नेस्ले इंडिया 320 करोड़ रुपए मूल्य के मैगी नूडल्स नष्ट करने की प्रक्रिया में है।

कंपनी ने कहा कि वह बाजार फैक्टरियों और वितरण नेटवर्क से मैगी नूडल्स का स्टाक वापस लेकर इसे नष्ट करने की प्रक्रिया में है। नेस्ले इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को सूचित किया,  हमारे व्यापार साझीदारों सहित बाजार में मौजूद मैगी के स्टाक का अनुमानित बिक्री मूल्य करीब 210 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, हमारी फैक्टरियों व वितरण केंद्रों में पड़े नूडल्स का अनुमानित मूल्य 110 करोड़ रुपए है।

हालांकि कंपनी ने कहा कि यह एक मोटा अनुमान है क्योंकि अंतिम आंकड़े निकालना संभव नहीं है। बाजार से स्टाक उठाकर उसे नष्ट करने के लिए केंद्रों पर लाने में अतिरिक्त लागत आएगी। अंतिम आंकड़ों की पुष्टि बाद की तिथि में की जा सकेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement