Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. बढ़ते वैश्विक संकट के बीच इंडिया इंक से साथ भारत के लिए मौका तलाशेंगे पीएम मोदी

बढ़ते वैश्विक संकट के बीच इंडिया इंक से साथ भारत के लिए मौका तलाशेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व की तमाम अर्थव्यवस्थाओं में जारी संकट के बीच आज रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री सहित उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, बैंकर्स व अर्थशास्त्रियों के

Agency
Updated on: September 08, 2015 13:26 IST
वैश्विक संकट पर...- India TV Hindi
वैश्विक संकट पर उद्योग जगत से बातचीत करेंगे मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व की तमाम अर्थव्यवस्थाओं में जारी संकट के बीच आज रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री सहित उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, बैंकर्स व अर्थशास्त्रियों के साथ चर्चा करेंगे। 'वैश्विक घटनाक्रम- भारत के लिए अवसर' पर होने वाली इस बैठक में लगभग 40 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि के साथ साथ शीर्ष बैंकर्स और आर्थिक विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

बैठक में तेजी से बदलते वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की गहन समीक्षा के साथ ही मौजूदा हालात में भारतीय हितों के संरक्षण पर भी चर्चा होने की संभावना है। चीन की आर्थिक नीतियों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आ रही मजबूती के कारण वैश्विक बाजार में हाल में हुयी भारी उथल-पुथल के मद्देनजर पिछले दो महीने में प्रधानमंत्री की उद्योग संगठनों और उद्योगपतियों के साथ यह दूसरी बैठक है।

बैठक में विदेशी निवेश के रास्ते में आने वाली बाधाएं, उद्योगों को कर्ज मिलने में दिक्कत और कारोबार के लिए सहूलियतें बढाने जैसे मुद्दे भी शामिल हो सकते हैं। भूमि अधिग्रहण विधेयक और वस्तु एवं सेवा कर विधेयक के रास्ते में आ रही मुश्किलों पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक प्रधानमंत्री के रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी आवास पर आयोजित की गई है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement