Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. लॉन्च हो गई विंडोज 10, सालभर मिलेगी फ्री

लॉन्च हो गई विंडोज 10, सालभर मिलेगी फ्री

सेन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट के कंप्यूटर आपरेटिंग सिस्टम (OS) विंडोज का नया वर्जन विंडोज10 आज बाजार में आ रहा है। लंबे समय से कंप्यूटर की दुनिया में दबदबा बनाए रखने वाली माइक्रोसाफ्ट यह आपरेटिंग सिस्टम ऐसे समय

Agency
Updated on: July 29, 2015 17:40 IST

windows10

क्यों रखा है विंडोज10 नाम

माइक्रोसॉफ्ट ने इस वर्जन का नाम विंडोज10 इसलिए रखा है क्योंकि बकौल कंपनी ने इस वर्जन में बहुत ज्यादा बदलाव और नए कॉन्सेप्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। विंडोज 10 के बीटा वर्जन और फुल वर्जन की लॉन्चिंग के बीच काफी वक्त होने की वजह से इसे विंडोज9 न होकर विंडोज10 नाम दिया है।

जानिए कैसे करें अपने सिस्टम में Windows10 अपग्रेड
इसे अपग्रेड करने से पहले आपके कंप्यूटर में 1GHz या उससे अधिक का प्रोसेसर होना चाहिए। RAM 32bit वाले कंप्यूटर के लिए 1GB और 64-bit वाले के लिए 2GB हो, हार्ड डिस्क में कम-से-कम 20GB की जगह खाली हो, माइक्रोसॉफ्ट में एक अकाउंट हो।

  • अपग्रेड करने के लिए अपने कंप्यूटर के Task bar> Reserve your free upgrade पर जाएं और अपना ई-मेल डाल दें। जैसे ही आप अपनी विंडोज 10 की कॉपी रिजर्व करेंगे तो स्क्रीन पर लिखा आएगा " Your PC is ready for your free upgrade" इसपर क्लिक करते ही इन्स्टॉलेशन शुरू हो जाएगा। डाउनलोडिंग में 20 मिनट से लेकर कुछ घंटों तक का समय लग सकता है। ये आपके डिवाइस पर निर्भर करेगा।
  • यह सिर्फ एक साल तक के लिए फ्री होगा और उसके बाद लगने वाली फीस के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। एक साल के बाद आपको फीस देनी ही होगी।
  • या फिर माइक्रोसॉफ्ट से खरीद सकते हैं। इसके तमाम एडिशन 120 से 200 डॉलर्स के बीच उपलब्ध हैं। खरीदने से हमेशा भर की झंझट खत्म हो जाती है।
  • पहले विंडोज 7 और विंडोज 8 के पाइरेटेड वर्जन वालों को भी मुफ्त में नए विंडोज से अपग्रेडेशन सुविधा देने की बात कही गई थी, लेकिन अब कंपनी का कहना है कि इसका फायदा सिर्फ ऑरिजनल विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 8.1 का इस्तेमाल कर रहे लोगों को ही मिलेगा।

अगली स्लाइड में जानिए क्या है नए शॉर्टकट्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement