Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. फोन का कारोबार नहीं छोड़ रहे, सिर्फ पुनर्गठनकर रहे है: Microsoft

फोन का कारोबार नहीं छोड़ रहे, सिर्फ पुनर्गठनकर रहे है: Microsoft

आर्लैंडो: Microsoft के मुख्य परिचालन अधिकारी केविन टर्नर ने साफ किया कि कंपनी फोन का कारोबार छोड़ नहीं रही है बल्कि अपने मुनाफे के साथ वृद्धि के लिए अपने फोन कारोबार का पुनर्गठन कर रही

PTI
Updated : July 17, 2015 14:34 IST
फोन का कारोबार नहीं...
फोन का कारोबार नहीं छोड़ रहे, सिर्फ पुनर्गठनकर रहे है: Microsoft

आर्लैंडो: Microsoft के मुख्य परिचालन अधिकारी केविन टर्नर ने साफ किया कि कंपनी फोन का कारोबार छोड़ नहीं रही है बल्कि अपने मुनाफे के साथ वृद्धि के लिए अपने फोन कारोबार का पुनर्गठन कर रही है और सिर्फ उन्ही उपकरणों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो बाजार हिस्सेदारी अख्तियार करेंगे।

टर्नर ने यहां आयोजित माइक्रोसाफ्ट वैश्विक भागीदार सम्मेलन में कहा कि लोग पूछते रहे हैं और विशेष तौर पर पिछले सप्ताह की घोषणा के मद्देनजर कि कंपनी अपने फोन कारोबार का क्या कर रही है जिसमें कंपनी ने कहा था कि कंपनी 7,800 कर्मचरियों की छंटनी कर रही है और 7.6 अरब डालर को बट्टे खाते में डालेगी और ये सब नोकिया कारोबार से जुड़े हैं।

टर्नर ने कल अपने मुख्य अभिभाषण में कहा यह सच है कि हमें फोन कारोबार की चिंता है। हम अभी फोन कारोबार में हैं। हम इसका पुनर्गठन वृद्धि के लिए कर रहे हैं ताकि यह सस्ता रहे। उन्होंने साफ किया कि कंपनी बहुत से उपकरण नहीं बनाना चाहती लेकिन कुछ उपकरणों पर केंद्रित रहना चाहती है जिसमें बाजार हिस्सेदारी पर काबिज होने और उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने की संभावना है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा हम इसमें बने हुए हैं। हम बहुत से उपकरण नहीं लाएंगे। हम इसे मुनाफा का कारोबार बनाने वाले हैं और हम खुद प्रमुख उपकरणों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो बाजार हिस्सेदारी पर काबिज हौंगे और हमारे अनूठेपन तथा समाधानों का प्रदर्शन करेंगे। हम, दरअसल, वृद्धि के लिए पुनर्गठन कर रहे हैं लेकिन मुनाफे के साथ वृद्धि के लिए। फोन कारोबार के संबंध में यही अंदर और बाहर की बात है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement