Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. माइक्रोमैक्स का सबसे पतला स्मार्टफोन 'कैनवस सिल्वर 5' बाजार में

माइक्रोमैक्स का सबसे पतला स्मार्टफोन 'कैनवस सिल्वर 5' बाजार में

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने बाजार में नया स्मार्टफोन 'कैनवस सिल्वर 5' पेश किया है। कंपनी ने इसे विश्व का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन बताया है। इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 97

India TV Business Desk
Updated on: July 10, 2015 19:11 IST
माइक्रोमैक्स का सबसे...- India TV Hindi
माइक्रोमैक्स का सबसे पतला स्मार्टफोन 'कैनवस सिल्वर 5' बाजार में

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने बाजार में नया स्मार्टफोन 'कैनवस सिल्वर 5' पेश किया है। कंपनी ने इसे विश्व का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन बताया है। इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 97 ग्राम है और इसकी मोटाई 5.1 मिलीमीटर है। यह विश्व का सबसे पतला और हल्का 4जी स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। 


माइक्रोमैक्स के ब्रांड एंबेसेडर ह्यू जैकमैन एक नए विज्ञापन के जरिए 'कैनवस सिल्वर 5' का प्रचार कर रहे हैं। इस टेलीविजन विज्ञापन में कैनवस सिल्वर 5 को विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन कहकर प्रचारित किया जा रहा है।

इस अवसर पर माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभाजीत सेन ने कहा, "यह अब तक का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को अत्यधिक प्रचार की जरूरत है, इसलिए हमने इसके लिए एक बेहतरीन विज्ञापन पेश किया है।"

माइक्रोमैक्स के साथ अपनी भागीदारी पर जैकमैन ने कहा, "माइक्रोमैक्स के साथ एक बार फिर काम कर अच्छा लगा। इस बार हमारे पास अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement