Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. देखिए मेक इन इंडिया मर्सिडीज बेंज 'एस 600 गार्ड', कीमत 9 करोड़ रुपए

देखिए मेक इन इंडिया मर्सिडीज बेंज 'एस 600 गार्ड', कीमत 9 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली: जर्मनी की लग्‍जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज ने अपनी बख्तरबंद कार 'एस 600 गार्ड' (S 600 Guard) का नया संस्करण आज भारत में पेश किया, जिसकी राजधानी दिल्ली में शुरुआती कीमत 8.9 करोड़

Bhasha
Updated : June 11, 2015 18:53 IST
देखिए इंडियन मर्सिडीज...
देखिए इंडियन मर्सिडीज बेंज 'एस 600 गार्ड', कीमत 9 करोड़

नई दिल्‍ली: जर्मनी की लग्‍जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज ने अपनी बख्तरबंद कार 'एस 600 गार्ड' (S 600 Guard) का नया संस्करण आज भारत में पेश किया, जिसकी राजधानी दिल्ली में शुरुआती कीमत 8.9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

'धरती की सबसे सुरक्षित कार' कही जाने वाली 'एस 600 गार्ड' उच्च स्तर की बैलेस्टिक सुरक्षा श्रेणी के लिए प्रमाणित है, और इसे उच्च स्तर के अधिकारियों और उद्योगपतियों समेत हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी इबेरहार्ड केर्न ने कहा, "नई 'एस 600 गार्ड' पेश करने के साथ-साथ कंपनी ने विशेष सुरक्षा वाहन की नई रेंज 'ई-गार्ड' और 'एम-गार्ड' भी भारतीय बाजार के लिए पेश की है..." सो, अब मर्सिडीज बेंज इंडिया के 'गार्ड' पोर्टफोलियो में 'एस 600 गार्ड', 'ई-गार्ड' और 'एम-गार्ड' वाहन शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि उसे नई 'एस 600 गार्ड' के लिए कई आर्डर मिल चुके हैं।

नई 'एस 600 गार्ड' में सभी फर्स्ट-क्लास सुविधाओं के अतिरिक्त एयरमैटिक सस्पेंशन (AIRMATIC suspension), शक्तिशाली वी12 इंजन (V12 engine) और इंटेलिजेंट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स भी लगे हुए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement