Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. मर्सडीज बेंज करेगा 30 जुलाई को 3 नई गाड़ि‍यां लॉन्च

मर्सडीज बेंज करेगा 30 जुलाई को 3 नई गाड़ि‍यां लॉन्च

नई दिल्ली: जर्मन कंपनी मर्सडीज बेंज भारत में अपनी 3 नई गाड़ियां उतारने जा रही है। 30 जुलाई को कंपनी मर्सडीज S63 AMG COUPE, S500 COUPE और G63 AMG को लॉन्च करेगी। हाल ही में

India TV News Desk
Updated : July 08, 2015 15:45 IST
मर्सडीज बेंज करेगा 30...
मर्सडीज बेंज करेगा 30 जुलाई को 3 नई गाड़ि‍यां लॉन्च

नई दिल्ली: जर्मन कंपनी मर्सडीज बेंज भारत में अपनी 3 नई गाड़ियां उतारने जा रही है। 30 जुलाई को कंपनी मर्सडीज S63 AMG COUPE, S500 COUPE और G63 AMG को लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने भारत में 6 कारें लॉन्च की हैं, जिसमें हालिया S600 GUARD भी शामिल है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.9 करोड़ रुपए (दिल्ली में एक्स शोरूम) है। इसके अलावा CLA-CLASS, C220 CDI, B CLASS, E-CLASS कार्बोलेट और CLS250 CDI शामिल हैं।

क्या है खासियत तीनो कार में

मर्सडीज इस साल यानी 2015 में कुल मिलाकर 15 नए वाहन लॉन्च करेगा। 30 जुलाई को लॉन्च होने वाली तीन कारों में S63 AMG COUPE सबसे शक्तिशाली गाड़ी मानी जा रही है। इसे क्रेजी येलो रंग में पेश किया जाएगा। इस ऑफ रोड व्हीकल में 5.5-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन लगाया गया है। जबकि मर्सडीज बेंज S500 में 5.5-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन लगाया गया है। इस कार में केवल दो दरवाजे ही दिए गए हैं। ऑफरोड G63 AMG का दिल्ली में एक्सशोरूम मूल्य 1.85 करोड़ रुपए तय किया है।

अगली स्लाइड में देखिए तीनों गाड़ियो की तस्वीरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement