मुंबई: साफ्टवेयर कंपनी मास्टेक का शेयर भारी बिकवाली के कारण 66 प्रतिशत लुढ़क गया। ऐसा कंपनी के बीमा कारोबार को अलग करने के बाद शेयर मूल्य में समायोजन के कारण हुआ।
बंबई शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 67.45 प्रतिशत गिरकर 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर 142.50 रपये पर आ गया था। अंत में यह 65.97 प्रतिशत टूटकर 149 रपये पर बंद हुआ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 65.99 प्रतिशत के नुकसान से 148.95 रपये पर आ गया।
बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, मास्टेक के शेयर में कंपनी द्वारा अपने बीमा कारोबार को अलग करने की घोषणा के बाद दिन में कारोबार के दौरान इस शेयर में 67 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई।