Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. मारुति सुजुकी देश भर में 'नेक्सा' के 100 शोरूम खोलने की योजना में

मारुति सुजुकी देश भर में 'नेक्सा' के 100 शोरूम खोलने की योजना में

नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को प्रीमियम शोरूम 'नेक्सा' शुरू की है। कंपनी ने रिटेल क्षेत्र में उपभोक्ताओं को नया अनुभव देने के लिए यह कदम उठाया है। मारुति सुजुकी के

IANS
Updated on: July 25, 2015 11:27 IST
मारुति सुजुकी देश भर...- India TV Hindi
मारुति सुजुकी देश भर में 'नेक्सा' के 100 शोरूम खोलने की योजना में

नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को प्रीमियम शोरूम 'नेक्सा' शुरू की है। कंपनी ने रिटेल क्षेत्र में उपभोक्ताओं को नया अनुभव देने के लिए यह कदम उठाया है। मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची अयूकावा ने कहा, "भारतीय बाजार और समाज तेजी से बदल रहा है और ग्राहकों की नई श्रेणियां उभरकर सामने आ रही हैं। हमारे ग्राहकों की भिन्न-भिन्न उम्मीदों को पूरा करने के लिए हमें नए प्रयोग करने पड़े।"

कंपनी के मुताबिक, अगले छह से आठ महीनों में देशभर में नेक्सा के लगभग 100 शोरूम खुलेंगे।

कंपनी ने लगभग 1,000 रिलेशन मैनेजरों को नियुक्त किया है और कंपनी अगले छह से आठ महीनों में अधिक लोगों की नियुक्तियां कर सकती है। कंपनी ने जारी बयान में कहा, "इनमें से कई रिलेशन मैनेजरों को उड्डयन, हॉस्पिटैलिटी और वित्तीय सेवा क्षेत्रों से लिया गया है।" कंपनी का कहना है कि 2020 तक सभी तरह के वाहनों की 20 लाख सालाना बिक्री के मध्यावधि लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये पहल आवश्यक है।

कंपनी ने कहा कि नेक्सा के तहत अगस्त में लांच एस-क्रॉस कार को सर्वप्रथम बेचा जाएगा। वर्तमान में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 45 प्रतिशत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement