Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. सितंबर में मारुति की बिक्री 3.7 प्रतिशत बढ़ी, महिन्द्रा की गिरी

सितंबर में मारुति की बिक्री 3.7 प्रतिशत बढ़ी, महिन्द्रा की गिरी

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री सितंबर में 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,13,759 कारों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,09,742 कारों की थी। कंपनी

Agency
Updated on: October 01, 2015 16:39 IST

car

सितंबर में हुंदै की बिक्री 9.83 प्रतिशत बढ़ी

हुंदै मोटर इंडिया ने सितंबर में अपनी कुल बिक्री में 9.83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान, कंपनी ने 56,535 वाहन बेचे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल सितंबर में उसकी बिक्री 51,471 वाहनों की रही थी। घरेलू बाजार में, हुंदै की बिक्री 21.3 प्रतिशत बढ़कर 42,505 इकाइयों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 35,041 इकाइयों की थी। हालांकि, कंपनी का निर्यात 14.6 प्रतिशत घटकर 14,030 इकाइयों का रहा जो पिछले साल सितंबर में 16,430 इकाइयों का था।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कुल बिक्री सितंबर में पांच प्रतिशत घटकर 42,848 वाहनों की रही। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल सितंबर में उसने 44,911 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 39,693 इकाइयों की रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 42,408 इकाइयों की रही थी। बीते माह, कंपनी का निर्यात हालांकि 26 प्रतिशत बढ़कर 3,155 वाहनों का रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 2,503 वाहनों का निर्यात किया था।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़ी

दमदार मोटरसाइकिलें बनाने वाली रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री सितंबर महीने में 58.78 प्रतिशत बढ़कर 44,491 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 28,020 मोटरसाइकिलें बेची थीं। आयशर मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में मोटरसाइकिलों की बिक्री 58.82 प्रतिशत बढ़कर 43,741 इकाइयों की रही जो पिछले साल सितंबर में 27,540 इकाइयों की थी। आलोच्य माह में कंपनी का निर्यात 56.25 प्रतिशत बढ़कर 750 मोटरसाइकिलों का रहा। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 480 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था।

यह भी पढ़ें

हीरो खोलेगा मेक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राजील में अपने कारखाने

मारुति सुजुकी के शेयरों में चौथाई फीसदी की तेजी दर्ज की गई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement