4 अगस्त को होगी Fiat की 595 Abarth Competizione लॉन्च
Fiat की नई गाड़ी 595 Abarth Competizione 4 अगस्त 2015 को लॉन्च होने जा रही है। इस कार को 2014 ऑटो एक्पो में पेश किया गया था। 595 Abarth Competizione में 1.4 लीटर मल्टीजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 158 Bhp और 201Nm की ताकत देता है।
गाड़ी के इंजन में मैनुअल ओवर-राइड सिस्टम के साथ ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन भी लगाया गया है। इस हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक कार में 17 इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। साथ ही इस कार के एयरोडायनेमिक्स को और बेहतर बनाने के लिए गाड़ी की ऊंचाई को105mm कम किया गया है। 595 Abarth Competizione में सनरूफ, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिहाज से गाड़ी में सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्लिप डिफरेंशियल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), टॉर्क ट्रांसफर कंट्रोल जैसे फीचर्स शुमार हैं। गाड़ी की एक्स-शोरूम में अनुमानित कीमत 26 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए के बीच है।
अगली स्लाइड में पढ़े- होंडा ने लांच की नई बाइक लिवो के बारे में-