Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. AUTO बाजार: मारुति S-CROSS की बुकिंग शुरू, FIAT Abarth की लॉन्चिंग 4 को

AUTO बाजार: मारुति S-CROSS की बुकिंग शुरू, FIAT Abarth की लॉन्चिंग 4 को

नई दिल्ली: बीते हफ्ते जहां एक ओर मारुति ने अपनी आगामी कार S-CROSS की बुकिंग शुरु की वहीं दूसरी ओर FIAT अपनी नई कार 595 ABARTH को बाजार में उतारेगी। दोपहिया बाजार में बजाज ने

India TV News Desk
Updated on: July 11, 2015 10:59 IST
AUTO बाजार: मारुति S-CROSS की...- India TV Hindi
AUTO बाजार: मारुति S-CROSS की बुकिंग शुरू, FIAT Abarth लॉन्चिंग 4 को

नई दिल्ली: बीते हफ्ते जहां एक ओर मारुति ने अपनी आगामी कार S-CROSS की बुकिंग शुरु की वहीं दूसरी ओर FIAT अपनी नई कार 595 ABARTH को बाजार में उतारेगी। दोपहिया बाजार में बजाज ने अपनी मशहूर बाइक डिस्कवर को रिलॉन्च किया वहीं होंडा की एक नई बाइक लिवो ने दस्तक दी।

पढ़िए सभी खबरें विस्तार से-

मारुति सुजुकी S-Cross की जा सकेगी 11,000 रुपए में बुक

मारुति सुजुकी की जल्द लॉन्च होने वाली S-Cross की बुकिंग शुरु हो गई है। इस कार की बुकिंग 11,000 रुपए में की जा सकती है। कंपनी के मुताबिक इसे अगस्त की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और नेक्सा शोरुम के तहत ही बेचा जाएगा।

S-Cross को बनाने में कंपनी ने 600 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, व्हील डिस्क ब्रेक, ऑटो आईआरवीएम, अपने आप एडस्ट होने वाली क्लच और रिवर्स गियर के बारे में सामने की स्क्रीन पर जानकारी मिलती है।

यह गाड़ी 11.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों तरफ एयरबैग दिए गए हैं। कार में प्रीमियम एचआईडी हेडलैंप्स व एलईडी पोजीशन लैंप के साथ स्टायलिश फ्रंट फॉग लैंप दिया गया।

स्मार्ट फोन से कनेक्टिविटी की मदद से नेविगेशन कर सकते है और वॉयस कंट्रोल के माध्यम से कमांड भी दे सकते हैं। इस कार की बिक्री के लिए मारुति सुजुकी अगले मार्च तक देश के 30 बड़े शहरों में 100 नेक्सा शोरूम खोलने जा रही है। नेक्सा शोरूम पूरी तरह से डिजिटल होगा।

माना जा रहा है यह कार Reanult Duster, Nissan Terrano और जल्द लॉन्च होने वाली Hyundai Creta को टक्कर देगी।

 
अगली स्लाइड में पढ़े अवार्थ में बारे में-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement