नई दिल्ली: उछाल के साथ खुले बाजार बुधवार को बढ़त के साथ ही बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 191.68 अंकों की तेजी के साथ 27,837.21 पर और निफ्टी 57.60 अंकों की तेजी के साथ 8,423.25 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 103.77 अंकों की तेजी के साथ 27,749.30 पर खुला और 191.68 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 27,837.21 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,903.01 के ऊपरी और 27,743.99 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.00 अंकों की तेजी के साथ 8,392.65 पर खुला और 57.60 अंकों या 0.69 फीसदी तेजी के साथ 8,423.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,440.35 के ऊपरी और 8,391.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप 0.24 अंक की गिरावट के साथ 10,650.78 पर और स्मॉलकैप 19.12 अंकों की तेजी के साथ 11,206.85 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (1.78 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.51 फीसदी), बैंकिंग (0.86 फीसदी), बिजली (0.51 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.34 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।
बीएसई के धातु (0.77 फीसदी), वाहन (0.54 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.29 फीसदी) सेक्टरों में गिरावट रही।