Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. देश में पर्सनल कंप्यूटर का बाजार घटा: गार्टनर

देश में पर्सनल कंप्यूटर का बाजार घटा: गार्टनर

मुंबई: देश में डेस्क और मोबाइल पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री 2015 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी गिरावट के साथ 22 लाख रही। यह जानकारी शोध कंपनी गार्टनर द्वारा जारी एक रिपोर्ट

Agency
Updated : September 16, 2015 18:19 IST
भारत में पर्सनल...
भारत में पर्सनल कंप्यूटर का बाजार घटा!

मुंबई: देश में डेस्क और मोबाइल पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री 2015 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी गिरावट के साथ 22 लाख रही। यह जानकारी शोध कंपनी गार्टनर द्वारा जारी एक रिपोर्ट से मिली। अमेरिका की कंपनी ह्यूलेट पेकार्ड (HP) की बाजार हिस्सेदारी 26.3 फीसदी के साथ शीर्ष स्तर पर बरकरार है। कंपनी की बिक्री हालांकि 6.1 फीसदी कम रही है। 2014 की दूसरी छमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 29.4 फीसदी है।

गार्टनर के शोध निदेशक विशाल त्रिपाठी ने कहा, "इस बाजार में उपभोक्ता खरीदारी का 48 फीसदी योगदान है।"

उन्होंने कहा, "आलोच्य तिमाही में उद्योग जगत की मांग कम रहने से भारतीय PC बाजार का संकुचन हुआ। इससे फिर से यह पता चलता है कि 2015 की दूसरी तिमाही में कारोबारी माहौल कमजोर रहा है।"

आलोच्य तिमाही में लेनोवो की बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी से बढ़कर 18.1 फीसदी हो गई।

DELL की बाजार हिस्सेदारी में गत एक साल में 2.7 फीसदी वृद्धि हुई, जबकि एसर की हिस्सेदारी 3.1 फीसदी घटी। इस दौरान एसेंबल्ड PC की हिस्सेदारी 7 फीसदी घटकर 44 फीसदी रही। इस अवधि में मोबाइल PC का बाजार 18 फीसदी घटा।

स्मार्टफोन की बिक्री 2013 के बाद सबसे कम: गार्टनर

अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री 2015 की दूसरी तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 33 करोड़ इकाई रही। मोबाइल फोन बिक्री में यह 2013 के बाद से सबसे कम वृद्धि दर रही। गार्टनर का कहना है कि चीन में घटती बिक्री का असर आलोच्य तिमाही में मोबाइल फोन की बिक्री पर रहा।

इसके अनुसार उपयोक्ताओं को स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री आलोच्य तिमाही में 13.5 प्रतिशत बढ़कर 32.967 करोड़ इकाई रही जो 2014 में 29.038 करोड़ फोन रही थी। इसके अनुसार उदीयमान बाजारों में सस्ते 3जी व 4जी स्मार्टफोन की मांग तो बढ रही है लेकिन कुल स्मार्टफोन बिक्री का रख मिला जुला रहा।

आपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से आलोच्य तिमाही में एंड्रायस ओएस का बाजार हिस्सा 82.2 प्रतिशत रहा। आईओएस :एप्पल: का हिस्सा 14.6 प्रतिशत व विंडोज का 2.5 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें-

कैसे करें स्लो कंप्यूटर की दिक्कत को दूर

डेढ़ करोड़ कंप्यूटरों पर विंडोज 10 लोड: माइक्रोसॉफ्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement