मुंबई: बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 110.93 अंकों की गिरावट के साथ 26,107.98 पर खुला और 25.93 अंको या 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 26,192.98 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,233.46 के ऊपरी और 25,972.54 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। हिंडाल्को (2.43 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.05 फीसदी), मारुति (2.00 फीसदी), एसबीआईएन (1.16 फीसदी) और गेल (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे रिलायंस (1.94 फीसदी), एमएंडएम (1.43 फीसदी), आईटीसी (1.32 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.11 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.00 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.40 अंकों की गिरावट के साथ 7,911.50 पर खुला और 4.80 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 7,977.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,987.90 के ऊपरी और 7,908.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 46.73 अंकों की तेजी के साथ 10,692.79 पर और स्मॉलकैप 131.24 अंकों की तेजी के साथ 10,935.30 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बिजली (1.08 फीसदी), बैंकिंग (0.80 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.50 फीसदी), रियल्टी (0.29 फीसदी) और वाहन (0.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के चार सेक्टरों - तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.76 फीसदी), तेल एंव गैस (0.27 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.19 फीसदी) और धातु (0.08 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,582 शेयरों में तेजी और 1,069 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 118 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।