Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. बढ़त के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स ने मारी 363 अंकों की छलांग

बढ़त के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स ने मारी 363 अंकों की छलांग

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में अंतिम कारोबारी घंटों में तेज लिवाली देखने को मिली, जिसके चलते आज बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स

India TV Business Desk
Updated on: May 18, 2015 18:22 IST
363 अंकों की बढ़त के साथ...- India TV Hindi
363 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 17 पर पहुंचा VIX इंडेक्स

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में अंतिम कारोबारी घंटों में तेज लिवाली देखने को मिली, जिसके चलते आज बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स 363 अंक की तेजी के साथ 27,687 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 111 अंक चढ़कर 8,373 पर बंद हुआ। गौरतलब है कि बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली है।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। डॉ. रेड्डीज लैब (3.48 फीसदी), गेल (3.45 फीसदी), टाटा पॉवर (3.08 फीसदी), एचडीएफसी (2.34 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में रहे हीरो मोटोकॉर्प (0.31 फीसदी), एनटीपीसी (0.07 फीसदी) और कोल इंडिया (0.04 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.60 अंकों की तेजी के साथ 8,284.95 पर खुला और 111.30 अंकों या 1.35 फीसदी तेजी के साथ 8,373.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,384.60 के ऊपरी और 8,271.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 103.15 अंकों की तेजी के साथ 10,667.07 पर और स्मॉलकैप 107.13 अंकों की तेजी के साथ 11,147.92 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.16 फीसदी), तेल एवं गैस (2.09 फीसदी), स्वास्थ सेवा (1.54 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.37 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.30 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के रियल्टी (0.20 फीसदी) सेक्टर में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,662 शेयरों में तेजी और 1,061 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 121 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

वहीं मानसून के समय पर आने के पूर्वानुमान से ही ब्लूचिप कंपनियों के शेयर में उछाल देखने को मिला है। इन कंपनियों को उम्मीद है कि आरबीआई जून में अपनी ब्याज दरों में कटौती करेगा।

वहीं आज VIX इंडेक्स भी 17.90 पर बंद हुआ। वहीं इडेक्स दिन के कारोबार में 15 फीसदी कमजोर होकर 16.77 के स्तर पर पहुंच गया था। 13 मई को VIX इंडेक्स उछाल के साथ 21.4 के स्तर पर पहुंच गया था। यह 25 फरवरी से अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। वहीं इस साल के बजट के दौरान यह 21 के करीब पहुंच गया था। गौरतलब है कि जब साल 2014 में मोदी ने प्रचंड जीत हासिल की थी तब यह इंडेक्स 39.3 के स्तर पर जा पहुंचा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement