Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. प्रमुख उद्योगों की विकास दर अगस्त महीने में 2.6 फीसदी रही

प्रमुख उद्योगों की विकास दर अगस्त महीने में 2.6 फीसदी रही

नई दिल्ली: देश के आठ प्रमुख उद्योगों की विकास दर अगस्त 2015 में बढ़कर 2.6 फीसदी रही, जो जुलाई में 1.1 फीसदी थी। अगस्त 2014 में यह दर 5.9 फीसदी थी। यह जानकारी बुधवार को

IANS
Updated : October 01, 2015 10:31 IST
प्रमुख उद्योगों की...
प्रमुख उद्योगों की विकास दर अगस्त में 2.6 फीसदी रही

नई दिल्ली: देश के आठ प्रमुख उद्योगों की विकास दर अगस्त 2015 में बढ़कर 2.6 फीसदी रही, जो जुलाई में 1.1 फीसदी थी। अगस्त 2014 में यह दर 5.9 फीसदी थी। यह जानकारी बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली। आठ प्रमुख उद्योगों को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 38 फीसदी योगदान होता है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल की अप्रैल-अगस्त अवधि में आठ प्रमुख उद्योगों की विकास दर 2.2 फीसदी रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.6 फीसदी थी।

अगस्त महीने में इस्पात उद्योग को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख उद्योगों का उत्पादन बढ़ा। इस्पात उद्योग का उत्पादन इस दौरान 5.9 फीसदी कम रहा।

अगस्त में बिजली क्षेत्र का उत्पादन 5.6 फीसदी बढ़ा। रिफायनरी उत्पादन 5.8 फीसदी अधिक रहा। कच्चे तेल का उत्पादन 5.6 फीसदी बढ़ा। कोयला उत्पादन 0.4 फीसदी बढ़ा। सीमेंट उत्पादन 5.4 फीसदी अधिक रहा। प्राकृतिक गैस उत्पादन 3.7 फीसदी बढ़ा और ऊर्वरक उत्पादन 12.6 फीसदी बढ़ा।

यह भी पढ़ें

RBI ने आधा फीसदी घटाई रेपो-रेट, घट सकता है EMI का बोझ

जानिए, RBI की घोषणा के बाद कितना सस्ता होगा होम और ऑटो लोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement