Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. महिंद्रा ने लॉन्च की 'न्यू एज एक्यूवी-500' वो भी छह वेरियंट्स में

महिंद्रा ने लॉन्च की 'न्यू एज एक्यूवी-500' वो भी छह वेरियंट्स में

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) एक्सयूवी-500 को नए रूप 'न्यू एज एक्यूवी-500' में लॉन्च किया है। इस कार में कुल मिलाकर छह वेरियंट्स हो चुके है और सभी

India TV Business Desk
Updated : May 26, 2015 11:22 IST
महिंद्रा ने लॉन्च की ...
महिंद्रा ने लॉन्च की 'न्यू एज एक्यूवी-500', जानिए क्या है खास

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) एक्सयूवी-500 को नए रूप 'न्यू एज एक्यूवी-500' में लॉन्च किया है। इस कार में कुल मिलाकर छह वेरियंट्स हो चुके है और सभी की कीमत 11.2 लाख रुपए से 14.99 लाख रुपए रखी गई है।

इस नए मॉडल में कुल मिलाकर 31 बदलाव किए गए है। पहले वाले पांच कलर्स के साथ साथ दो नए रंगों की और च्वॉयस दा गई है।

गाड़ी के इंटीरियर और एक्सीटियर दोनों में बदलाव ककरते हुए इसे एक स्टाइलिश लुक देने की कोशिश की है।  

फीचर्स की बात की जाए तो इसे  डब्लू4, डब्लू6, डब्लू80 और डब्लू10 इन चार वेरियंट्स में उतारा गया है। इसमें एस-शेप वाले एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैंप, क्रोम एसेंट्स वाले फोग लैंप, नए पेटर्न वाले अलॉय व्हील्स, नया वॉयस मैसेजिंग सिस्अम, नया इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, फर्स्ट इन क्लास लोगो प्रोटेक्शन लैंप, पेसिव कीलैस एंट्री और बटन स्टार्ट, 6-वे एडजस्टेबल सीट, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है इसके टचस्क्रीन ग्राफिक्स, इंस्ट्रूमेंट कल्सटर और कार की लाइटिंग की थीम को नीला रंग का बनाया गया है, जो पहले लाल रंग का हुआ करता था। महिंद्र एंड महिंद्रा ने इसे आइसी ब्लू का नाम दिया है। और तो और रीयर पार्किग कैमरा व डायनामिक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने  बताया कि एसयूवी-500 को सितंबर 2011 में बाजार में उतारा गया था और तब से यह उपभोक्ताओं की पसंद बनी हुई है। नया संस्करण ईंधन किफायती भी है।  

गाड़ी में 2.2 mHawk इंजन लगा है। इस नई गाड़ी में 140 हॉर्स पावर और 330Nm का टॉर्क की ताकत है। गाड़ी की माइलेज को भी 15 से बढ़ाकर 16 किलोमीटर प्रति लीटर किया गया है।

इसमें लोगों के कम्फरटिबीलिटी फैक्टर पर खास ध्यान दिया गया है। लुक के साथ साथ मजबूती पर भी काम किया है।

कीमत, परफोर्मेश और माइलेज के मामले में एक्सयूवी500 का नया वर्जन अपने सेगमेंट में रेनो डस्टर तथा निसान टेरेनो को चुनौति पेश करने वाला है।

नई महिन्द्रा एक्सयूवी500 के वरियंट्स तथा कीमत

XUV500 W4 (FWD): 11.21 लाख रुपये
XUV500 W6 (FWD): 12.48 लाख रुपये
XUV500 W8 (FWD): 14.18 लाख रुपये
XUV500 W8 (AWD): 14.99 लाख रुपये
XUV500 (FWD): 14.99 लाख रुपये
XUV500 W10 (AWD): 15.99 लाख रुपये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement