Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. महिन्द्रा ने M2ALL.com के जरिए ई-कामर्स क्षेत्र में रखा कदम

महिन्द्रा ने M2ALL.com के जरिए ई-कामर्स क्षेत्र में रखा कदम

मुंबइ: महिन्द्रा समूह ने M2ALL.com के जरिए ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखने की आज घोषणा की। इस वेबसाइट पर महिन्द्रा के उत्पाद व सेवाएं उपलब्ध होंगी। कंपनी ने M2ALL.com पर अपने नए कांपैक्ट SUV महिन्द्रा

Agency
Published : September 15, 2015 10:46 IST
महिन्द्रा ने ई-कॉमर्स...
महिन्द्रा ने ई-कॉमर्स में रखा कदम, लॉन्च की M2ALL.com

मुंबइ: महिन्द्रा समूह ने M2ALL.com के जरिए ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखने की आज घोषणा की। इस वेबसाइट पर महिन्द्रा के उत्पाद व सेवाएं उपलब्ध होंगी। कंपनी ने M2ALL.com पर अपने नए कांपैक्ट SUV महिन्द्रा TUV300 की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। महिन्द्रा समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी वी.एस. पार्थसारथी ने कहा, नया डिजिटल प्लेटफार्म ग्राहकों को खरीदारी का नया अनुभव प्रदान करेगा जिसमें ई-कामर्स लेनदेन की गति व सुविधा के साथ महिन्द्रा समूह की विश्वसनीयता भी शामिल होगी। वर्तमान में, महिन्द्रा समूह के 31 ब्रांडों में से पांच ब्रांड वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और अगले दो साल में सभी ब्रांडों को इस पर उपलब्ध कराया दिया जाएगा।

हाल ही में महिन्द्रा ने लॉन्च की TUV300

महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स स्‍पोर्ट्स यूटि‍लि‍टी व्‍हीकल (एसयूवी) सेगमेंट की अपनी नई कार TUV 300 को लॉन्‍च कर दि‍या। कंपनी के मुताबिक TUV 300 की कीमत शुरुआती 6.90 लाख रुपए से 9.12 लाख रुपए (पुणे एक्‍सशोरूम) रखी गई है। कंपनी ने TUV3OO एसयूवी को डेवलप करने पर चार साल में करीब 1,000 करोड़ रुपए खर्च कि‍ए हैं। महिंद्रा ने इस कार में स्कॉर्पियो के बराबर क्षमता वाला इंजन का इस्तेमाल किया है गया। TUV 300 में 1.5 लीटर क्षमता का इंजन लगा है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक यह करीब 18.49 kpl का एवरेज देगी। फ़िलहाल बाजार में TUV 300 का सीधा मुकाबला मारुति‍ सुजुकी की हाल ही में लॉन्‍च एस-क्रॉस और ह्युंडई इंडि‍या की क्रेटा से होगा। जानकारों के मुताबिक suv सेगमेंट में बाकी दोनों गाड़ियों सुविधाओं में थोड़ी आगे है।

बाजार में इसके 7 वेरि‍एंट को लॉंच किया गया है

वेरि‍एंट     कीमत
T4                6.90 लाख रुपए
T4+              7.25 लाख रुपए
T6                7.55 लाख रुपए
T6+              7.80 लाख रुपए
T6+ AMT      8.52 लाख रुपए
T8                8.40 लाख रुपए
T8+ AMT      9.12 लाख रुपए

क्‍या हैं फीचर्स
इस नई एसयूवी TUV 300 नई तकनीक के फीचर्स से लैस है। इसमें फ्लैट रूफ, छोटे ओवर हैंगस, लार्ज विंडो और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मौजूद है। महिंद्रा की नई TUV 300 में 1.5 mHawk इंजन है। इसमें पावर 61.5 KW (84 hp) की है। इसकी माइलेज 18.49 kpl और 230 Nm टोर्क है। एसयूवी TUV 300 2WD के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन है। ये 7 सीटर है साथ ही डुअल एयरबैग भी है।

यह भी पढ़ें-

भारत में हेलीकाप्टर बनाने के लिए एयरबस व महिंद्रा में समझौता

महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स ने लॉन्च की TUV 300, शुरुआती कीमत 6.90 लाख रुपए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement