मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर को एक स्मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज सिस्को के साथ एक समझौता ग्यापन पर हस्ताक्षर किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह समझौता आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से नागपुर को एक स्मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने के लिए जहां इंटरनेट का उपयोग कर लोगों के जीवन की गुणवत्ता सुधारी जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज सैन फ्रांसिस्को में सिस्को के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी पंकज पटेल से मुलाकात की और स्मार्ट नागपुर की डिजाइन पर चर्चा की।
अमेरिका स्थित सिस्को नेटवर्किंग उपकरणों की डिजाइन तैयार कर उसका विनिर्माण करती है और उसे बेचती है।
इस मौके पर फडणवीस ने कहा, बार्सीलोना में सिस्को के अनुभवों को देखते हुए मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह एक अच्छी शुरआत है, भले ही चुनौतियां अलग हैं।