Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. स्वाद के बाद अब नियमों के फेर में उलझे मैगी नूडल्स

स्वाद के बाद अब नियमों के फेर में उलझे मैगी नूडल्स

नई दिल्ली: याहू न्यूज पर छपी खबर के मुताबिक भारत के विवादित मैगी नूडल्स दुबई में धडल्ले से बिक रहे हैं। हैरानी भरी बात यह है कि मैगी नूडल्ड दुबई में प्रमोशनल दरों पर बिक

India TV Business Desk
Updated on: May 28, 2015 12:42 IST

maggie

धडल्ले से बिक रहे हैं मैगी के फ्लेवर

सूत्रों के मुताबिक दुबई में भारतीय प्रवासियों के लिए खाना उपलब्ध कराने वाले कुछ सुपर मार्केट चेन में मैगी नूडल्स के कई फ्लेवर बेचे जा रहे हैं। हैरानी भरी बात यह है कि भारत में सबसे ज्यादा विवादों के केंद्र में आने वाली मेरी मसाला मैगी जो दो मिनट्स नूडल्स के रुप में चर्चित है वो कम कीमत पर बेची जा रही है। वहीं जब दुकानदार से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मैगी की यह लॉट उनके पास हाल ही में आई है। दुकानदार ने बताया कि कुछ दिनों पहले इसे 75 फिल्स (100 फिल्स मिलकर यूएई की मुद्रा दिरहम बनाते हैं) प्रति पैक के हिसाब से बेचा जा रहा था, लेकिन यह अब 1.25 दिरहम प्रति पैक के हिसाब से बेचा जा रहा है।  

जब दुबई के एक सुपरमार्केट के जनरल मैनेजर से बात की गई तो उसने बताया कि यहां पर भारतीय वैरायटी की मैगी पिछले एक साल से बेची जा रही है और इसकी बिक्री के लिए नगर निगम ने इजाजत भी दी है। उसने बताया कि भारत में उपजे विवाद के बाद अब वो भी अपने नमूनों को नगर निगम के पास टेस्ट के लिए बाकायदा भेजते हैं, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है।

जब दुबई के एक दूसरे स्टोर में पूछताछ की गई तो मालूम चला कि वहां मैगी का एक पैकेट 1.25 दिरहम में बेचा जा रहा है। हालांकि उस दुकान में ग्रेन शक्ति वेज आटा नूडल्स पर किसी भी तरह की कोई छूट नहीं थी। दुबई में बिक रहे इन उत्पादों पर सभी इंग्रेडियेंट्स अरबी भाषा में लिखे है, जैसा कि यहां के नगर निगम के कानून हैं। इन नियमों के आधार पर ही नगर निगम सामानों की बिक्री की इजाजत देता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement