5. चेन्नई-
भारत का पांचवा बड़ा नगर तथा तीसरा सबसे बड़ा बन्दरगाह है। अच्छे रहन-सहन के मामले में चेन्नई का नंबर तमिलनाडु में पहला और भारत में पांचवां है। इसे मुख्य रूप से "दक्षिण भारत" की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। कॉम्पिटीशन इंस्टीट्यूट के मामले में चेन्नई का स्थान भारत में अव्वल है। चेन्नई दक्षिण भारत के प्रमुख व्यवसाय-वाणिज्य एवं यातायात का केन्द्र है। चेन्नई मे सरकारी एवं निजी दोनो प्रकार के विद्यालय है। शिक्षा का माध्यम तमिल अथवा अंग्रेजी होता है।
ये भी पढ़े
दुनिया के 10 देश जहां लगता है सबसे ज्यादा इनकम टैक्स