Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. सूरत का रहन सहन भारत में सबसे बेहतर, जानिए अन्य शहरों के बारे में

सूरत का रहन सहन भारत में सबसे बेहतर, जानिए अन्य शहरों के बारे में

नई दिल्ली: रहन-सहन, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं के मामले में विकसित देशों की तुलना में भारत काफी पीछे माना जाता है। लेकिन अगर इन सब के बीच भारत उन चुनिंदा शहरों की गिनती की जाए

India TV Business Desk
Updated : July 14, 2015 8:02 IST
सूरत सबसे बेहतर, जानिए...
सूरत सबसे बेहतर, जानिए अन्य शहरों में कैसा है रहन सहन

नई दिल्ली: रहन-सहन, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं के मामले में विकसित देशों की तुलना में भारत काफी पीछे माना जाता है। लेकिन अगर इन सब के बीच भारत उन चुनिंदा शहरों की गिनती की जाए तो काफी ऐसे शहर हैं जो भारतीयों के लिए आला दर्जे की सुविधाएं मुहैया करा रहे है। गुजरात का सूरत हो या महाराष्ट्र का पुणे या फिर तमिलनाडु का चेन्नई शहर ये सभी भारत के हाई क्लास सिटीज में गिने जाते है। हम अपनी खबर में बताएंगे की भारत के किन शहरों में आप बेहतर और उच्चस्तरीय रहन सहन का लुत्फ उठा सकते है।

जनाग्रह सेंटर फॉर सिटीजनशिप एंड डेमोक्रेसी ने अपनी सालाना सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भारत के पांच शहरों की सूची तैयार की है। इसमें अव्वल नंबर पर भारत की डायमंड कैपिटल है। जो न सिर्फ भारत मगर पूरे विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाले शहरों में से एक है।

भारत पांच ऐसे शहर जो रहन सहन के लिहाज से सबसे बेहतर माने गए है।

surat

1. सूरत-

सूरत को डायमंड कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है। विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाले शहरों में से एक है। यह शहर साफ सफाई में भी सबसे अव्वल है जिसके लिए साल 1995-1996 में इंटैक अवॉर्ड जीता था और साल 2011 में लिस्ट में तीसरे स्थान पर था। जनाग्रह सेंटर फॉर सिटीजनशिप एंड डेमोक्रेसी की सालाने सर्वे रिपोर्ट में सूरत भारत में रहने के मामले में सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर है। आसपास के इलाके में खेती होती है। कपास, बाजरा, दलहन और चावल यहाँ की मुख्य पैदावार हैं। वस्त्रोद्योग सूरत शहर में ही केंद्रित है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement