नई दिल्ली: कालेधन का पता लगाने के लिए लोकसभा में सोमवार को बेहद सख्त बिल को पास कर दिया गया। ऐसे में अगर यह बिल कानून की शक्ल लेता है, तो टैक्स चोरों की शामत आना तय है। जो कोई भी लोग इस सख्त कानून का पालन नहीं करेगा उसके लिए कठोर दंड के प्रावधान रखे गए हैं।
संसद में इस कानून पर बोलते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, “जो लोग विदेशों में अपना पैसा रखते हैं अब उनका जमाना गया। अब दुनिया ऐसी बातों की स्वत: जानकारी की दिशा में आगे बढ़ रहा है और जब यह सब होगा ऐसे लोगों को उनके अनुचित कार्य के लिए दंडित किया जाएगा।”
गौरतलब है कि भारत समेत जी-20 के देशों ने इस बात पर सहमति जताई है कि वो सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान के लिए बनने वाले ढांचे में सहयोग करेंगे। एफएटीसीए (विदेशी खाता टैक्स अनुपालन अधिनियम) के तहत अब अमेरिका से भी यह जानकारी ली जा सकेगी कि किस नागरिक के पास कितनी संपत्ति है।
अगली स्लाइड में पढ़ें विदेश में छुपे पैसे पर क्या होगी कार्यवाही