Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. नंबर प्लेट में छुपे होते है गाड़ी से जुड़े राज, जानिए

नंबर प्लेट में छुपे होते है गाड़ी से जुड़े राज, जानिए

नई दिल्ली: क्या कभी आपने सड़क पर चलती हुई गाड़ियों के फ्रंट और बैक साइड पर लगी नंबर प्लेट पर गौर किया है। आपने देखा होगा कि कुछ गाड़ियों की नंबर प्लेट पीले रंग की,

India TV Business Desk
Updated on: July 09, 2015 14:35 IST

number plate

नंबर प्लेट पर तीन तरह के रंग होते है
1. जिस गाड़ी पर सफेद प्लेट पर काले रंग से लिखा होता है वह आम गाड़ियां होती है जैसे की आपकी गाड़ी।
2. जिस गाड़ी पर पीले प्लेट पर काले रंग से नंबर लिखा होता है वह कॉमर्शियल व्हीकल्स होते हैं।   
3. जिस गाड़ी पर नीले प्लेट पर सफेद रंग से नंबर लिखा होता है वह वाणिज्य दूतावास से जुड़ी होती है।

क्या आपने कभी यह गौर किया है कि राष्ट्रपति और भारत के राज्यों के गवर्नर की गाड़ी की नंबर प्लेट पर कोई भी नंबर नहीं होता है। इन गाड़ियों की प्लेट पर अशोक चिह्न होता है।
 
लेटर कोड
DL का मतलब दिल्ली, MP का मतलब मध्य प्रदेश, UP का उत्तर प्रदेश, HR का मतलब हरयाणा आदि। यह बताता है कि गाड़ी किस राज्य से है। आम तौर पर किसी और राज्य से गाड़ी लेकर आने में ऑक्ट्रॉय ड्यूटी ज्यादा देनी होती है।

आप एक ही नंबर की कई गाड़ियां भी रख सकते हैं इसके लिए किसी और राज्स से खरीदी गई गाड़ी को RTO में जाकर अपनी पसंद के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए एप्लिकेशन देनी होगी। इस तरह से आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट में सिर्फ स्टेट कोड बदलेगा। अपनी पसंद का नंबर लेने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा खीस अदा करनी होगी।

अगली स्लाइड में जानिए गाड़ी के temporary number के बारे में

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement