Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. ATM पर लिखे नंबर होते हैं बड़े खास, जानिए इनका मतलब

ATM पर लिखे नंबर होते हैं बड़े खास, जानिए इनका मतलब

नई दिल्ली: भारत के ज्यादातर नौकरी पेशा लोग ATM कार्ड का इस्तेमाल करते है जिसके जरिए कहीं भी और कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। इसके आने से अब बैंक जाकर पासबुक भरकर पैसे निकालने

India TV Business Desk
Updated on: July 18, 2015 12:15 IST
ATM पर लिखे नंबर होते हैं...- India TV Hindi
ATM पर लिखे नंबर होते हैं बड़े खास, जानिए इनका मतलब

नई दिल्ली: भारत के ज्यादातर नौकरी पेशा लोग ATM कार्ड का इस्तेमाल करते है जिसके जरिए कहीं भी और कभी भी पैसा निकाल सकते हैं। इसके आने से अब बैंक जाकर पासबुक भरकर पैसे निकालने जरूरत नहीं पड़ती। ATM कार्ड पर 16 डिजिट का नंबर लिखा होता है जिसके बारे में शायद आपने कभी ध्यान नहीं दिया होगा। आज हम अपनी इस खबर के माध्यम से इन 16 डिजिट के नंबर का मतलब समझाने जा रहे है।

 
आइए जानते हैं इन डिजिट्स के बारे में-
ATM कार्ड की पहली डिजिट का मतलब होता है जिसने कार्ड जारी किया है। इसे मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII- Major Industry Identifier) कहते है। यह डिजिट हर इंडस्ट्री के लिए अलग होता है। जैसे-

0- ISO और अन्य इंडस्ट्री
1- एयरलाइन्स
2- एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री
3- ट्रैवेल और इंटरटेनमेंट (अमेरिकन एक्सप्रेस या फूड क्लब)
4- बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा)
5- बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर कार्ड)
6- बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग
7- पेट्रोलियम
8- टेलिकम्युनिकेशन्स और अन्य इंडस्ट्री
9- नेशनल असाइनमेंट

अगली स्लाइड में जानिए बाकि की डिजिट के मतलब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement