नई दिल्ली: Youtube का दायरा सिर्फ वीडियो डाउनलोड करने और देखने तक ही सीमित नहीं है। अगर इस सोशल साइट को गौर से देखें तो इसमें काफी कुछ ऐसे फीचर्स होते है जिनका भी बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन कम जानकारी के चलते Youtube के इस्तेमाल को हम बेहतर ढ़ंग से नहीं करते। आपको जानकर हैरानी होगी कि हम Youtube के वीडियो को न सिर्फ Audio में बदल सकते है बल्कि बस एक क्लिक से Youtube पेज को कलरफुल भी बना सकते हैं।
1. कैसे करें Youtube पेज को कलरफुल
अगर आप अपने Youtube पेज किसी कॉमिक बुक की तरह कलरफुल बनाना चाहते है तो Youtube के सर्च बार में जाकर "doge meme" टाइप करें और देखें अपने Youtube page का रंग बदलते देखें।
अगली स्लाइड में जानिए और interesting facts