आपको अपने नोट के नंबर को बारीक से समझने के लिए अपने सामने एक नोट रखना होगा। 100 का या 500 का।
क्या होते हैं प्रिफिक्स-
नोट सीरियल नंबर के शुरूआती तीन अक्षर प्रिफिक्स होते हैं, मसलन '5BP' एक प्रिफिक्स होगा
सीरियल नंबर-
प्रिफिक्स के बाद आने वाले 6 डिजिट नंबर सीरियल नंबर होते हैं। जैसे कि ‘635011’
इनसैट-
अगर आप नोट को गौर से देखेंगे तो नोट में सीरियल नंबर के ठीक पीछे उभरने वाला बड़ा सा और धुंधला सा डिजिट दिखाई देगा। इसे इनसेट कहा जाता है।
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि अलग अलग कीमत के नोट में यह प्रक्रिया अलग अलग होती है।
अगली स्लाइड में पढ़ें किस नोट में क्या होत है प्रिफिक्स