वोटर आईडी कार्ड
18 साल की उम्र से अधिक सभी लोग वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है।
क्यों है जरूरी
1. वोट डालने के लिए
2. एडरेस प्रूफ के लिए
3. बैंक खाता खुलवाने के लिए
4. मोबाइल का प्रीपेड या पोस्टपेड कलेक्शन के लिए
5. कार फाइनेंस आदि
यह भी मुफ्त में बनाया जाता है। इसके लिए कोई फीस नहीं लगती।
कौन बनवा सकता है
1. भारतीय देश का नागरिक होना चाहिए
2. 18 साल या अधिक उम्र हो
3. जो दिवालिया या पागल घोषित न हो
क्या क्या है जरूरी
अड्रेस प्रूफ जिसमें राशन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर/पानी/बिजली/टेलिफोन/ गैस कनेक्शन का बिल।
एज प्रूफ
1. युनिसिपल ऑफिस या रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ्स ऐंड डेथ्स के जिला ऑफिस से जारी बर्थ सर्टिफिकेट या 10वीं का सर्टिफिकेट, जिस पर उम्र दर्ज हो।
2. अगर इनमें से कोई दस्तावेज न हो तो पहले से वोटर लिस्ट में शामिल माता या पिता में से कोई एक अपने साइन के साथ उम्र का डिक्लेरेशन दे सकते हैं। यह डिक्लेरेशन एक निश्चित फॉर्मेट में होता है, जिसे फॉर्म के साथ हासिल किया जा सकता है।
कब और कहां से मिलेगा
1. करीब एक महीने में आपका वोटर कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
2. वोटर कार्ड लेने के लिए आपको अपने इलाके के वोटर सेंटर में जाना होगा। अपने इलाके के असिस्टेंट इलेक्शन रजिस्ट्रेशन अफसर (वोटर सेंटर का इंचार्ज) का नाम, फोन नंबर और वोटर सेंटर का पूरा पता आप ceodelhi.gov.in में Know your Voters' Centre पर क्लिक कर जान सकते हैं।