Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. कैसे बनता है वोटर आईडी कार्ड और क्यों जरूरी है मैरिज सर्टिफिकेट, जानिए

कैसे बनता है वोटर आईडी कार्ड और क्यों जरूरी है मैरिज सर्टिफिकेट, जानिए

नई दिल्ली: अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आपके पास कम से कम वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट होना ही चाहिए। भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले ये अहम दस्तावेज आपके

India TV Business Desk
Updated on: July 12, 2015 18:49 IST

certificate

वोटर आईडी कार्ड
18 साल की उम्र से अधिक सभी लोग वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है।

क्यों है जरूरी
1. वोट डालने के लिए
2. एडरेस प्रूफ के लिए
3. बैंक खाता खुलवाने के लिए
4. मोबाइल का प्रीपेड या पोस्टपेड कलेक्शन के लिए
5. कार फाइनेंस आदि

यह भी मुफ्त में बनाया जाता है। इसके लिए कोई फीस नहीं लगती।

कौन बनवा सकता है
1. भारतीय देश का नागरिक होना चाहिए
2. 18 साल या अधिक उम्र हो
3. जो दिवालिया या पागल घोषित न हो

क्या क्या है जरूरी
अड्रेस प्रूफ जिसमें राशन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर/पानी/बिजली/टेलिफोन/ गैस कनेक्शन का बिल।
एज प्रूफ
1. युनिसिपल ऑफिस या रजिस्ट्रार ऑफ बर्थ्स ऐंड डेथ्स के जिला ऑफिस से जारी बर्थ सर्टिफिकेट या 10वीं का सर्टिफिकेट, जिस पर उम्र दर्ज हो।
2. अगर इनमें से कोई दस्तावेज न हो तो पहले से वोटर लिस्ट में शामिल माता या पिता में से कोई एक अपने साइन के साथ उम्र का डिक्लेरेशन दे सकते हैं। यह डिक्लेरेशन एक निश्चित फॉर्मेट में होता है, जिसे फॉर्म के साथ हासिल किया जा सकता है।

कब और कहां से मिलेगा
1. करीब एक महीने में आपका वोटर कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
2. वोटर कार्ड लेने के लिए आपको अपने इलाके के वोटर सेंटर में जाना होगा। अपने इलाके के असिस्टेंट इलेक्शन रजिस्ट्रेशन अफसर (वोटर सेंटर का इंचार्ज) का नाम, फोन नंबर और वोटर सेंटर का पूरा पता आप ceodelhi.gov.in में Know your Voters' Centre पर क्लिक कर जान सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement