Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. 1.14 रुपए में छपता है एक का नोट, जानिए नोटों की छपाई का खर्चा

1.14 रुपए में छपता है एक का नोट, जानिए नोटों की छपाई का खर्चा

नई दिल्ली: एक रुपए के नोट को छापने की लागत 1.14 रुपए के करीब बैठती है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। करीब 20 साल बाद

India TV Business Desk
Published : Jul 03, 2015 09:39 am IST, Updated : Jul 03, 2015 12:34 pm IST
किस कीमत पर छपते हैं एक...- India TV Hindi
किस कीमत पर छपते हैं एक से हजार तक के नोट, जानिए

नई दिल्ली: एक रुपए के नोट को छापने की लागत 1.14 रुपए के करीब बैठती है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में यह तथ्य सामने आया है। करीब 20 साल बाद एक रुपए का नोट फिर पेश किया गया है। केंद्र सरकार के तहत सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कारपोरेशन आफ इंडिया SPMCIL ने RTI के जरिए पूछे गए सवाल पर कहा कि लागत आडिट से बताई जा सकती है।

वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आडिट अभी चल रहा है। RTI कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल को दिए जवाब में SPMCIL ने कहा कि रुपए की छपाई की अस्थायी या अनांकेक्षित लागत 1.14 रुपए है। अग्रवाल ने बताया कि छपाई की ऊंची लागत की वजह से एक रुपए के नोट की छपाई 1994 में बंद कर दी गई थी। इसी तरह दो रुपए और पांच रुपए के नोट की भी छपाई बंद की गई। अब एक, दो और पांच रुपए के सिक्के प्रचलन में हैं। पहले के मुकाबले एक रुपए के नोट का आकार थोड़ा बढ़ा है। एक रुपए के नोट का आकार 9.7 गुणा 6.3 सेंटीमीटर रखा गया है। शीर्ष पर इसके भारत सरकार लिखा है। साथ ही मल्टीटोनल वाटर मार्क में बिना 'सत्यमेव जयते' के अशोक की लाट अंकित होगी। बीच के हिस्से में सामान्य तौर पर न दिखने वाली संख्या '1' प्रकाशित होगी। नोट के दाईं तरफ 'भारत' शब्द अंकित होगा।

1 रुपए के नए नोट पर किसके होंगे हस्ताक्षर

अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 16 दिसंबर, 2014 की गजट अधिसूचना के जरिए अंतत: 6 मार्च, 2015 को एक रुपए का नोट नए सिरे से जारी किया। अन्य करेंसी नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि एक रुपए के नोट पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर हैं। अग्रवाल ने इस प्रतिगामी कदम की जांच की मांग की है। पहले की तरह इस बार भी एक रुपए के नोट की छपाई रिजर्व बैंक के मिंट में नहीं बल्कि भारत सरकार के मुद्रण कारखाने में हुई है। नए नोट पर वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

जानिए 1 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की छपाई में कितना खर्च आता हैं

कितने में छपता है 1 रुपए का नोट

1 रुपए का (प्रति नोट)

भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में 1.14 पैसे की लागत है वहीं सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में भी 1.14 रुपए का ही खर्च आता है।

1 रुपए का (प्रति 1000 नोट)
भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड में 1140 रुपए की लागत है वहीं सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में भी 1140 रुपए का ही खर्च आता है।

अगली स्लाइड में जानिए कितने में छपता है 10 रुपए का नोट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement