Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. जानिए एशिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट के बारे में

जानिए एशिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट के बारे में

नई दिल्ली: आप भारत में रहते हैं और ऐसे में आपसे पूछे कि एशिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट कौन सी है तो यकीनन आप फ्लिपकार्ट का ही नाम लेंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी

India TV Business Desk
Updated : July 03, 2015 12:39 IST
हर दिन 10 लाख से ज्यादा...
हर दिन 10 लाख से ज्यादा लोग आते हैं इस ई-कॉमर्स साइट पर

नई दिल्ली: आप भारत में रहते हैं और ऐसे में आपसे पूछे कि एशिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट कौन सी है तो यकीनन आप फ्लिपकार्ट का ही नाम लेंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय रेलवे की IRCTC वेबसाइट रोजोना 4 लाख से ऊपर के प्रोडक्ट्स बेचती है। यह दीगर बात है कि ये प्रोडक्ट टिकट होते हैं। सिर्फ राजस्व की ही बात करें तो फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां भी IRCTC के सामने बौनी नजर आती है। यहां एक दिन में औसतन 4.15 लाख लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और करीब 10 लाख लोग अपना PNR Status चैक करने आते हैं तो इस लिहाज से कह सकते है कि 10 लाख से भी ज्यादा लोग ऑनलाइन आते है।

आज हम अपनी खबर में भारतीय रेल यानी की IRCTC की वेबसाइट के बारे में ऐसे रोचक बातें बताने जा रहे है।

railway

1. हर दिन बुक होते है 4.15 लाख टिकट।

2. सालाना बुकिंग- 31 करोड़ जिसमें से 55 फीसदी टिकट विंडो पर ही बिक जाती है, 37 फीसदी ऑनलाइन बुक होती है और 8 फीसदी टिकट एजेंट के जरिए होती है।
3. 1 मार्च 2013 को सबसे ज्यादा टिकट बुकिंग का रिकॉर्ड है। इस दिन ऑनलाइन के माध्यम से 5.02 लाख टिकट बुक हुईं थी।
4. IRCTC की वेबसाइट सबसे धीमी मानी जाती थी लेकिन लगातार शिकायतों के बाद 2014 में बड़ें बदलाव किए गए। जबसे ऑनलाइन टिकट का प्रावधान शुरु हुआ है तबसे IRCTC एशिया-पैसिफिक की सबसे बड़ी और सबसे जल्दी विकसित होने वाली साइट बन गई है। 2013 में तकरीबन 6 लाख लोग रजिस्टर्ड है।

अगली स्लाइड में जानिए और बातें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement